मोना मेशराम को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया
Advertisement
trendingNow1316352

मोना मेशराम को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया

मोना मेशराम को अगले महीने कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में चोटिल स्मृति मंधाना की जगह शामिल किया गया। बीसीसीआई ने आज इसकी जानकारी दी।

नयी दिल्ली: मोना मेशराम को अगले महीने कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में चोटिल स्मृति मंधाना की जगह शामिल किया गया। बीसीसीआई ने आज इसकी जानकारी दी।

स्मृति आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेलते हुए चोटिल हो गयी थी। इससे मिताली राज की अगुवाई वाली 14 सदस्यीय भारतीय टीम में मोना अब स्मृति की जगह लेंगी।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बीसीसीआई चिकित्सीय टीम ने पुष्टि की कि सात फरवरी 2017 से कोलंबो में खेले जाने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में स्मृति मंधाना नहीं खेल पायेंगी। वह आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गयी।’

इसके अनुसार, ‘मोना मेशराम 14 सदस्यीय टीम में स्मृति की जगह लेंगी।’ भारत को तीन से 21 फरवरी तक चलने वाले क्वालीफायर में ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और थाईलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्काटलैंड और पापुआ न्यू गिनिया शामिल है।

भारतीय टीम सात फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती क्वालीफायर से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अ5यास मैच खेलेगी। विश्व कप का आयोजन ब्रिटेन में 26 जून से 23 जुलाई तक किया जायेगा। 

 

Trending news