क्रिकेटप्रेमियों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता का नजारा यहां झारखंड और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला जब एक प्रशंसक बल्लेबाजी के बीच उनसे ऑटोग्राफ के लिये उनके पास पहुंच गया.
Trending Photos
नयी दिल्ली: क्रिकेटप्रेमियों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता का नजारा यहां झारखंड और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मैच के दौरान देखने को मिला जब एक प्रशंसक बल्लेबाजी के बीच उनसे ऑटोग्राफ के लिये उनके पास पहुंच गया. क्रिकेट के मैदान पर ऐसे नजारे यदा कदा देखने को मिलते हैं. एक बार टेस्ट मैच के दौरान अब्बास अली बेग को एक प्रशंसक ने चूम लिया था जबकि एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर सौरव गांगुली के पैर छूने मैदान में पहुंच गया था.
इसी तरह बुधवार (15 मार्च) को पालम मैदान पर एक युवक सुरक्षा घेरे से बचते हुए भारत के पूर्व कप्तान के पास पहुंच गया जो नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे. इस युवक ने ऑटोग्राफ के लिये कागज बढ़ा दिया और झारखंड के कप्तान धोनी ने उसकी तमन्ना पूरी भी की.
और पढ़ें... 2013 में नगाड़ा बजाकर धोनी ने किया था जेएससीए स्टेडियम का उद्घाटन
धोनी के प्रशंसकों को मैदान की सीमा के बाहर खड़े रहकर मैच देखना पड़ा क्योंकि एयरफोर्स मैदान पर बड़ी तादाद में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. इसी तरह का नजारा 2013 में रणजी मैच के दौरान देखने को मिला था जब सचिन तेंदुलकर ने सेना के खिलाफ मुंबई के लिये सेमीफाइनल खेला था.
धोनी के छक्के से झारखंड सेमीफाइनल में:
एम एस धोनी की अगुवाई वाली झारखंड टीम विदर्भ को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने पालम मैदान पर खेले गए मैच में सात विकेट 87 रन पर गंवा दिये. इसके बाद रवि जांगिड़ ने 62 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 159 रन तक पहुंचाया.
और पढ़ें... विराट कोहली, रांची के जेएससीए स्टेडियम में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज
झारखंड के तेज गेंदबाजों वरुण आरोन और राहुल शुक्ला ने बेजान पिच पर शॉर्टपिच गेंदों से कुल चार विकेट लिये. झारखंड को सलामी बल्लेबाजों प्रत्युष सिंह (33) और ईशान किशन (35) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद धोनी (नाबाद 18) और ईशांक जग्गी (नाबाद 41) ने 45.1 ओवरों में टीम को जीत तक पहुंचाया. धोनी ने गणेश सतीश की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत की सौगात दी.