नडाल ने बताया क्यों फेडरर ने लिया पेरिस मास्टर्स से नाम वापस
Advertisement
trendingNow1348886

नडाल ने बताया क्यों फेडरर ने लिया पेरिस मास्टर्स से नाम वापस

स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की पेरिस .मास्टर्स टूर्नामेंट से नाम वापसी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.

फेडरर के नाम वापस लेने से नडाल का पेरिस मास्टर्स जीतना तय माना जा रहा है (फाइल फोटो)

पेरिस : स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से नाम वापसी की चर्चा चारों तरफ हो रही है एक ओर पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के निदेशक गे फोरगेट ने भी फेडरर के इस निर्णय से नाखुशी जाहिर की है. वहीं स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि  फेडरर ने लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया.

  1. पेरिस मास्टर्स के निदेशक ने फेडरर के नाम वापसी पर जताई नाखुशी
  2. फेडरर की नाम वापसी पर राफेल नडाल ने भी की अपनी टिप्पणी 
  3. अब पेरिस मास्टर्स  में नडाल की जीत का रास्ता साफ हो गया है

नडाल ने कहा, "शंघाई और बासेल में खिताबी जीत हासिल करने के बाद फेडरर का मानना है कि पेरिस मास्टर्स में शामिल न होने से वह अपनी फॉर्म को बेहतर कर पाएंगे और लंदन में एटीपी फाइनल्स के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे."

यह भी पढ़ें : नेहरा को यादगार विदाई देने और न्यूजीलैंड पर पहली जीत के लिए उतरेगा भारत

अपने करियर में अब तक 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने  रविवार को अपने करियर के आठवें स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. फेडरर के नाम वापस लेने से नडाल के लिए पेरिस मास्टर्स जीतने का रास्ता साफ हो गया है.

यह भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : पीठ में तेज दर्द के बावजूद खेला ये बल्लेबाज, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

ऐसे में वह अपने करियर का पहला पेरिस मास्टर्स खिताब जीत लेंगे. उन्होंने कहा, "देखते हैं. मैं मैच जीतना चाहता हूं. मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं, जैसे मैं अपने हर टूर्नामेंट में करता हूं." 

नडाल इन दिनों बेहतरीन फार्म में हैं. कुछ सीजन तक चोट से ग्रसित रहने के बाद वह अब तक छह खिताब जीत चुके हैं. इनमें 10वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब और तीसरी बार अमेरिकी ओपन खिताब भी शामिल हैं और अब एटीपी रैंकिंग में नंबर वन होने से महज एक जीत दूर है. 

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news