युद्ध की कगार पर बैठे दक्षिण और उत्तर कोरिया यहां एक साथ करेंगे भागीदारी
Advertisement
trendingNow1364016

युद्ध की कगार पर बैठे दक्षिण और उत्तर कोरिया यहां एक साथ करेंगे भागीदारी

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के बीच दो साल के बाद हुई पहली मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई. 

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों ही कई सालों बात किसी मुद्दे पर सहमत हुए (फाइल फोटो)

सोल: उत्तर कोरिया के खिलाड़ी और अधिकारी दक्षिण कोरिया में अगले महीने होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेंगे. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के बीच 9 जनवरी को दो साल के बाद हुई पहली मुलाकात के बाद यह जानकारी दी गई. उन्होंने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘उत्तर कोरिया अपने राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रतिनिधि, खिलाड़ी, चीयरलीडर्स, कलाकारों, टीम, दर्शकों, ताइक्वांडो प्रदर्शन टीम और मीडिया टीम को दक्षिण कोरिया भेजेगा और दक्षिण कोरिया उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करायेगा.' 

  1. दोनों देशों की बीच चल रहा युद्ध का भारी तनाव
  2. किम जोंग उन ने पहले भी किया था इस ओर इशारा
  3. शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने का लिया फैसला

बता दें, प्योंगयांग ने 3 जनवरी को कहा था कि वह दक्षिण कोरिया के साथ हाटलाइन को दोबारा बहाल करेगा. उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते की वकालत की थी और सुझाव दिया था कि उनका देश शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले सकता है जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने उच्च स्तरीय बातचीत का प्रस्ताव रखा था. उत्तर कोरिया के अधिकारी ने सार्वजनिक टेलीविजन पर कहा कि किम ने सोल के समर्थन का स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें: बैट्समैन है या रन फैक्ट्री! 18 की उम्र डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, इसके रिकॉर्ड के सामने सचिन-विराट भरते हैं पानी

किम ने अपने नए साल के भाषण में अमेरिका को चेतावनी दी थी कि उनके टेबल पर ‘परमाणु बटन’ है लेकिन दक्षिण कोरिया की ओर हाथ बढ़ाते हुए कहा था कि उनका देश अगले महीने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले सकता है.

fallback
दक्षिण कोरिया के पियोंगयांग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में उत्तर कोरिया के खिलाड़ी भाग लेंगे (फाइल फोटो)

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन अपनी ताकत का एहसास कराने से नहीं चूकते हैं यदाकदा वे अपने बयानों में अपनी परमाणु ताकत की चर्चा करने से भी नहीं चूकते. लेकिन इनसे उलट उन्होंने खेल की दुनिया में उत्तर कोरिया की भागीदारी को लेकर संकेत दिया है. 

यह भी पढ़ें: डेल स्टेन के सीरीज से बाहर होने पर कितनी भरपाई कर पाएंगे नगीदी या ओलिवर

परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर है तनाव
प्योंगयांग अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर तनाव के बावजूद अगले महीने होने वाले इन खेलों में हिस्सा ले सकता है. उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने नए साल के अपने भाषण में कहा कि ‘‘हम जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं जिसमें अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजना भी शामिल है.’’ सोल और आयोजकों ने इन खेलों को ‘शांति ओलंपिक’ बताया है. 

(इनपुट भाषा) 

Trending news