स्पॉट फिक्सिंगः FIA के सामने पेश होंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1321406

स्पॉट फिक्सिंगः FIA के सामने पेश होंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

स्पॉट फिक्सिंगः FIA के सामने पेश होंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी    (फाइल फोटो)

कराचीः फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने पाकिस्तान के चार क्रिकेटरों नासिर जमशेद, खालिद लतीफ, शरजील खान और मोहम्मद इरफान को पीएसएल स्पाट फिक्सिंग मामले में 20 और 21 मार्च को पूछताछ के लिये पेश होने के नोटिस दिये हैं. 

एफआईए के एक सूत्र ने बताया ,‘‘एफआईए ने पाकिस्तान सुपर लीग स्पाट फिक्सिंग मामले में प्रारंभिक जांच के बाद पूछताछ के लिये खिलाड़ियों को नोटिस जारी किये हैं .’’

उन्होंने बताया कि एफआईए की विशेष जांच टीम चार खिलाड़ियों से पूछताछ करेगी जिनमें से तीन शरजील , खालिद और इरफान को पीसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत हर तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर रखा है. 

Trending news