आंध्र प्रदेश या तेलंगाना की नहीं, भारत की बेटी है सिंधु : पी. गोपीचंद
Advertisement
trendingNow1300869

आंध्र प्रदेश या तेलंगाना की नहीं, भारत की बेटी है सिंधु : पी. गोपीचंद

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही पीवी सिंधु पर अपना हक जता रहे हैं लेकिन इस ओलंपिक रजत पदक विजेता के कोच पुलेला गोपीचंद ने आज कहा कि वह भारत की बेटी है। 

आंध्र प्रदेश या तेलंगाना की नहीं, भारत की बेटी है सिंधु : पी. गोपीचंद

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही पीवी सिंधु पर अपना हक जता रहे हैं लेकिन इस ओलंपिक रजत पदक विजेता के कोच पुलेला गोपीचंद ने आज कहा कि वह भारत की बेटी है। 

जब एक पत्रकार ने सिंधु से दोनों राज्यों के बीच चली बहस के बारे में पूछा तो गोपीचंद बीच में ही बोलकर क्षेत्रीय विवाद भी समाप्त करने की कोशिश की। गोपीचंद ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह (सिंधु) भारत की बेटी है। वह भारतीय है।’ 

उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि कई सरकारें उनका समर्थन और प्रशंसा कर रही हैं। गोपीचंद ने कहा, ‘हमें खुशी है कि सभी राज्य इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं।’ तेलंगाना सरकार ने आज गचीबावली स्टेडियम में सिंधु और गोपीचंद का सम्मान किया। 
आंध्र प्रदेश सरकार की भी इस तरह की योजना है। इस समारेाह के दौरान तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री महमूद अली ने सिंधु को ‘तेलंगाना का गौरव’ जबकि गृहमंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने ‘तेलंगाना की बेटी’ बताया था।

Trending news