अमरिंदर सिंह ने 2 लाख तो, खेल मंत्री ने कौर सिंह के लिए पांच लाख रुपये किए स्वीकृत
Advertisement
trendingNow1357646

अमरिंदर सिंह ने 2 लाख तो, खेल मंत्री ने कौर सिंह के लिए पांच लाख रुपये किए स्वीकृत

कौर सिंह को महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के खिलाफ नई दिल्ली में 1980 में एक प्रदर्शनी मुकाबले में रिंग पर उतरने के लिए जाना जाता है. उन्होंने एशियाई खेल 1982 में स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें 1982 में अर्जुन पुरस्कार और 1983 में पद्मश्री से नवाजा गया था.

मुख्यमंत्री राहत कोष से कौर सिंह को मिली राहत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कौर सिंह के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत किए जिससे कि यह पूर्व मुक्केबाज अपनी चिकित्सा का खर्च उठा सके. इससे पहले पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से कौर सिंह के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए. ताकि वह उस ऋण को चुका सकें जो उन्होंने अपनी चिकित्सा के लिए लिया था. अमरिंदर ने धनराशि जारी करते हुए कहा कि उन्हें इस दिग्गज मुक्केबाज की खराब वित्तीय स्थिति के बारे में मीडिया रिपोर्टों से पता चला. रिपोर्टों के अनुसार कौर सिंह ने हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए दो लाख रूपये ऋण लिएथे लेकिन वह उनको चुकता नहीं कर पा रहे थे.

  1. कौर सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिली मदद  
  2. खेल मंत्री ने स्वीकृत किया इलाज के लिए 5 लाख 
  3. हृदय संबंधी बीमारी से जुझ रहे हैं कौर सिंह

मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज पीटीआई को बताया, ‘‘खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का कार्यालय उन्हें चैक सौंपेगा.’ रिपोर्टों के अनुसार कौर सिंह ने हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए दो लाख रूपये ऋण लिए थे लेकिन वह उनको चुकता नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें: जगह के बदलते ही खुल गई रोहित की किस्मत, अब बना रहे डबल स्पीड से रन

कौर सिंह को महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के खिलाफ नई दिल्ली में 1980 में एक प्रदर्शनी मुकाबले में रिंग पर उतरने के लिए जाना जाता है. उन्होंने एशियाई खेल 1982 में स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें 1982 में अर्जुन पुरस्कार और 1983 में पद्मश्री से नवाजा गया था.

Trending news