Trending Photos
धर्मशाला: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया.
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
साथ ही चार मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत ली है. यह कहना गलत नहीं होगा की इस टेस्ट सीरीज के 'सूरमा' टीम इंडिया के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड रवीन्द्र जडेजा के नाम रहा और 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी रवीन्द्र जडेजा के ही नाम रहा.
जडेजा को डबल तोहफा
रविंद्र जडेजा ने सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। अपनी धाकड़ बैटिंग और बॉलिंग के साथ वह एक बार फिर सीरीज में अपनी एक खास पहचान छोड़ने में कामयाब रहे. जडेजा को चौथे टेस्ट मैच में फैन ऑफ द मैच के साथ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला. जडेजा ने इस मैच में कुल 25 विकेट लिए और 167 रन बनाए
भारत ने आठ विकेट से जीता धर्मशाला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह भारत की लगातार सातवीं सीरीज जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 105 रन चाहिए थे। जिसके लिए केएल राहुल और रहाणे ने तेजी से खेलते हुए भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई।