Trending Photos
नई दिल्लीः आमतौर पर भारत में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों या सेलिब्रिटीज के लिए होती है, लेकिन 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने लीक से हटकर कुछ नया करने का फैसला किया. लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एयरफोर्स के लिए अपनी आने वाली फिल्म 'सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म की स्क्रीनिंग शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित की गई. सचिन ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स के अफसरों और उनके परिजनों को बुलाया.
The CAS along with @sachin_rt at special screening of the biopic #SachinABillionDreams, for the #Airwarriors, @AirForceAuditorium, Today. pic.twitter.com/BOAokXvXbR
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 20, 2017
सचिन इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन बनने के बाद से अक्सर फोर्स के कई ईवेंट्स में नजर आते रहे हैं. सचिन को साल 2010 में इंडियन एयरफोर्स ने ऑनरेरी ग्रुप कैप्टन बनाया था. इस मौके पर सचिन ने प्रेस से कहा कि 'जब मैंने इस फिल्म को करने के बारे में सोचा था, तो उस समय ही मेरे मन में ये पहला ख्याल आया कि इसकी पहली स्क्रीनिंग भारतीय सुरक्षाबलों के लिए होगी'
When I decided to do this movie, first thought was that 1st screening should be for Indian Armed forces: Tendulkar #SachinABillionDreams pic.twitter.com/KISTXGzbhg
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
जेम्स अस्र्किन द्वारा निर्देशित ‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स’ मे तेंदुलकर के बचपन से लेकर क्रिकेट दिग्गज बनने तक की कहानी को दर्शाया गया है. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी.
केरल और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स
सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ को केरल और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है. इस संबंध में फैसला इन राज्यों की कैबिनेट ने सरकारी नीतियों के अनुरूप किया.
बता दें कि फिल्म में सचिन के रियल में खेले गए मैच शामिल किए गए है और 10 हजार से भी ज्यादा घंटे की फुटेज से 2.5 घंटे की फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म की एडिटिंग करने में पूरे तीन साल का वक्त लगा है.
फिल्म के निर्देशक को सचिन से पहली बार मिलने के लिए 8 महीने की मशक्कत करनी पड़ी थी.