टेनिस स्टार हिंगिस ने बताया सानिया-पेस के साथ बेहतरीन खेल का राज
Advertisement
trendingNow1276500

टेनिस स्टार हिंगिस ने बताया सानिया-पेस के साथ बेहतरीन खेल का राज

सानिया मिर्जा के साथ मिलकर दो ग्रैंडस्लैम युगल खिताब और वर्ष का आखिरी डब्ल्यूटीए टूर फाइनल्स जीतने के अलावा लिएंडर पेस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब हासिल करने वाली मार्टिना हिंगिस ने अपनी सफलता का श्रेय दोनों भारतीय स्टार खिलाड़ियों और उनकी खेल शैली के साथ तालमेल बिठाने की अपनी योग्यता को दिया।

टेनिस स्टार हिंगिस ने बताया सानिया-पेस के साथ बेहतरीन खेल का राज

मुंबई : सानिया मिर्जा के साथ मिलकर दो ग्रैंडस्लैम युगल खिताब और वर्ष का आखिरी डब्ल्यूटीए टूर फाइनल्स जीतने के अलावा लिएंडर पेस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब हासिल करने वाली मार्टिना हिंगिस ने अपनी सफलता का श्रेय दोनों भारतीय स्टार खिलाड़ियों और उनकी खेल शैली के साथ तालमेल बिठाने की अपनी योग्यता को दिया।

सोमवार से शुरू हो रही चैंपियन्स टेनिस लीग (सीटीएल) की लॉन्चिंग के लिये हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्विस स्टार ने कहा, 'मेरी प्रत्येक स्थिति और जोड़ीदार के साथ तालमेल बिठाने की योग्यता महत्वपूर्ण है। लिएंडर उन खिलाड़ियों में शामिल है जिसकी वॉली शानदार है। वह नेट पर नियंत्रण रखता है जबकि मैं बेसलाइन पर है। सानिया दूसरी तरह की खिलाड़ी है क्योंकि वह लिएंडर से एकदम उलट खेलती है। मैं किसी भी जोड़ीदार के साथ सामंजस्य बिठा सकती हूं।' 

यह 35 वर्षीय खिलाड़ी सीटीएल में हैदराबाद एशेज का प्रतिनिधित्व करेगी जो उसकी जोड़ीदार सानिया के शहर की फ्रेंचाइजी है। सानिया के साथ विंबलडन और यूएस ओपन का महिला युगल का खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा कि इस भारतीय स्टार ने नेट पर अपने खेल में सुधार किया है। 

उन्होंने कहा, 'अपनी पूर्व जोड़ीदार कारा ब्लैक जिसकी वॉली बहुत अच्छी है, उसे नेट पर जाने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था। मैंने उसे नेट पर भी अच्छा खेल दिखाने का मौका दिया। उसने नेट पर काफी सुधार किया है।' पेस के बारे इस पूर्व नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी ने कहा, 'पेस खेल का बहुत अच्छा आकलन करते हैं और उनकी समझ लाजवाब है। इसलिए हम दोनों मिलकर बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं।'

Trending news