Trending Photos
बर्मिंघमः भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अनिल कुंबले के साथ मतभेद की अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्य कोच से उन्हें ‘कोई समस्या’ नहीं थी और यह पूरी घटना सिर्फ अफवाह है.
कोहली ने चैम्पियंस ट्राफी के शुरूआती मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘काफी ज्यादा अटकलें लगायी गयी हैं और जो लोग चेंज रूम का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने काफी चीजें लिखी हैं जो काफी हैरानी की बात है. ऐसी कोई भी समस्या नहीं है. ’’ एक अन्य पत्रकार ने जब सवाल दूसरे तरीके से पूछा कि पिछले साल कुंबले के साथ उनका सफर कैसा रहा तो उन्होंने बिना किसी भाव के कहा, ‘‘यह सफर सचमुच काफी अच्छा रहा है. पूरी यात्रा अच्छी रही. ’’
There are no problems whatsoever: Virat Kohli on reports of rift with Anil Kumble pic.twitter.com/Va2dbkO3GZ
— ANI (@ANI_news) June 3, 2017
कोहली ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘सहमति और असहमति होती है. मैं उन चीजों के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा जिनके बारे में मैं पहले से ही नहीं जानता. मैं अटकलें नहीं लगाउंगा. मुझे लगता है कि इस समय धर्य की कमी है और कोई भी अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है. अगर आप :मीडिया: कुछ चीज लिखते हो और यह गलत हो जाता है तो आप यह कहने के बजाय कि समस्या का निवारण हो गया, इतना तो स्वीकार कीजिये कि आप गलत थे. ’’ कुंबले के साथ कथित मतभेदों के बारे में कप्तान ने स्पष्ट किया कि किसी को भी सिर्फ टिप्पणी करने से पहले हालात के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
If something put in place as process I don't see why people are creating so many speculations, it's been followed last time as well: V Kohli pic.twitter.com/JhpfiznKOc
— ANI (@ANI_news) June 3, 2017
कोहली ने टीम को परिवार की तरह बताते हुए कहा कि इसमें आपस में असहमति हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘असहमति होना सामान्य है, यहां तक कि घर में भी, कोई भी सभी चीजों पर सहमत नहीं होता. यह तो इंसान का स्वभाव है. जब आप किसी चीज के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते तो अफवाहें मत फैलाइये और अटकलें मत लगाइये, सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान रखिये. ’’ कोहली ने कहा कि वह समझते हैं कि मीडिया को अपना काम करना होता है और वह इस पर टिप्पणी करने के बजाय अपने काम -- क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगायेंगे.
बीसीसीआई ने कुंबले के शानदार रिकार्ड के बावजूद कोचों के आवेदन क्यों मंगाये, इस पर उन्होंने विस्तार से बात नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह समझ नहीं आता कि एक प्रक्रिया के बारे में इतनी अटकलें क्यों हैं, मैं इस बारे में नहीं जानता, मैं जानना भी नहीं चाहता. जब एक इतना अहम टूर्नामेंट चल रहा है, जिस पर सभी की नजरें लगी हैं तब काफी लोग टूर्नामेंट से पहले अफवाहें ढूंढ रहे हैं. वे अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं, हम अपनी आजीविका पर ध्यान लगायेंगे. ’’
कोहली ने कहा, ‘‘लेकिन मैं एक चीज कहना चाहूंगा कि जब तक आप किसी चीज का हिस्सा नहीं हो, मुझे नहीं लगता कि उन्हें अटकलें लगानी चाहिए और फैसला करना चाहिए. ’’ मैदानी दबाव से निपटने के सवाल में कोहली ने कहा कि जब वह मैदान पर होते हैं तो पूरी तरह से बदल जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप सोच रहे होते हैं, आपको इससे निपटना होता है. जब मैं नहीं सोचता तो मैं आराम से काम करता हूं. मैं हर समय खुद को दबाव में नहीं रखता. मैं जब कप्तान भी नहीं था, तब भी गैर जिम्मेदारी से नहीं खेला. मुझे नहीं लगता कि मुझे कप्तान के तौर पर कुछ अतिरिक्त करना पड़ा. ’’ पाकिस्तान के खिलाफ मैच को उन्होंने एक अन्य मैच की तरह करार दिया.
कोहली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाती है. हम प्रत्येक मैच में एक ही मानसिकता के साथ उतरते हैं कि हम भारत के लिये खेलते हैं और इसमें कभी भी कोई बदलाव नहीं होता. ’’