VIDEO : आखिरी रेस हारे बोल्ट, लेकिन हूटिंग हुई गैटलिन की
Advertisement
trendingNow1335603

VIDEO : आखिरी रेस हारे बोल्ट, लेकिन हूटिंग हुई गैटलिन की

गैटलिन ने कहा, ‘‘सबसे पहले उसने (बोल्ट ने) मुझे बधाई दी और कहा कि मैं हूटिंग का हकदार नहीं था. वह प्रेरणादायी है.’’

अंतिम रेस में बोल्ट हारे, गैटलिन की हूटिंग हुई (PIC : TWITTER)

लंदन : अजेय माने जाने वाले उसेन बोल्ट को अपनी विदाई रेस में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जमैका के इस दिग्गज की जीत की उम्मीद लगभग सभी ने की होगी लेकिन उनकी अंतिम रेस में जीत दर्ज की अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने जो डोपिंग के अपने दागी अतीत के कारण खलनायक के रूप में भी देखे जाते हैं.

विश्व चैंपियनशिप के बहुप्रतीक्षित 100 मीटर फाइनल के बाद ओलंपिक स्टेडियम के स्कोर बोर्ड में गैटलिन को 9.92 सेकेंड के समय के साथ विजेता दिखाया गया. उन्होंने अपने हमवतन क्रिस्टियन कोलेमन को 0.02 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा.

दो बार डोपिंग के लिए प्रतिबंधित हुए और पिछली दो विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट से पिछड़ने के बाद रजत पदक से संतोष करने वाले गैटलिन को इस जीत के बाद दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा.

कोलेमेन ने 9.94 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि बोल्ट उनसे 0 . 01 सेकेंड पीछे रहे. जमैका के इस दिग्गज की शुरुआत खराब रही और उन्हें 9.95 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

बोल्ट ने करियर के दौरान गति को लेकर कई रिकार्ड बनाए. वैज्ञानिकों ने अध्ययन के बाद यह तक दावा किया कि वह बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ते हैं लेकिन उनकी अंतिम रेस में साबित हो गया कि वह भी इंसान हैं और उन पर भी उम्र का असर दिख रहा है.

स्पर्धा के बाद गैटलिन से गले लगने वाले बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं माफी चाहता हूं कि जीत के साथ अंत नहीं कर पाया. लेकिन मैं समर्थन के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा की तरह यह बेहतरीन अनुभव रहा.’’ गैटलिन को हालांकि हीट्स और सेमीफाइनल की तरह एक बार फिर दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. इस दौरान दर्शक ‘उसेन बोल्ट, उसेन बोल्ट’ चिल्ला रहे थे. यह वही स्टेडियम है जहां 2012 में बोल्ट और उनकी प्रतिद्वंद्विता को उनके दागी अतीत के कारण ‘अच्छाई बनाम बुराई’ के रूप में पेश किया गया था.

बोल्ट को हालांकि अपनी अंतिम रेस में खराब शुरुआत का खामियाजा उठाना पड़ा. उनकी प्रतिक्रिया का समय 0.183 सेकेंड था जो आठ धावकों में दूसरा सबसे खराब समय था. कोलेमेन 0.123 सेकेंड के साथ सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि दूसरे स्थान पर गैटलिन रहे. बोल्ट ने 2012 ओलंपिक के दौरान इसी स्टेडियम में तीन स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन अपनी विदाई रेस में वह इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे. बोल्ट के अब 12 अगस्त को चार गुणा 100 मीटर रिले में उतरने की संभावना है जिसमें जमैका की टीम अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी.

गैटलिन ने रेस के बाद हूटिंग पर कहा, ‘‘शुरुआती राउंड के दौरान मैं इसका (हूटिंग) आदी हो गया था और लक्ष्य को लेकर एकाग्र रहा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वह किया जो मुझे करना चाहिए था. जो लोग मुझे प्यार करते हैं वे यहां और स्वदेश में मेरी हौसलाअफजाई कर रहे थे.’’ 

गैटलिन ने कहा, ‘‘यह बोल्ट की अंतिम रेस है. वर्षों में मैंने कई जीत दर्ज की और कई बार हार का सामना करना पड़ा. यह बेहतरीन अवसर है. हम ट्रैक पर प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन इससे दूर हम अच्छा समय बिताते हैं और हंसी मजाक करते हैं.’’ जीत दर्ज करने के बाद गैटलिन ने शुरुआत में अपनी अंगुली होंठों पर लगाई जैसे कि वह दर्शकों को चुप रहने के लिए कह रहे हों लेकिन इसके बाद वह बोल्ट के सम्मान में अपने घुटनों पर झुक गए.

गैटलिन ने कहा, ‘‘सबसे पहले उसने (बोल्ट ने) मुझे बधाई दी और कहा कि मैं हूटिंग का हकदार नहीं था. वह प्रेरणादायी है.’’

Trending news