इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' कई विवादों के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. रिलीज के करीब दो हफ्ते बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. यूं तो फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है. जब फिल्म का पहला गाना 'घूमर' रिलीज हुआ तो एक और नए विवाद ने जन्म ले लिया था, लेकिन इन सभी विवादों और मुश्किलों को पार करने के बाद अब यह फिल्म कमाई के भी कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.
फिल्म के सबसे सुपरहिट गाने 'घूमर' की धूम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. अमेरिका में तो यह गाना कुछ ज्यादा ही हिट साबित हो रहा है. अलग-अलग खेलों के मंच पर चीयरलीडर्स और खिलाड़ी इस गाने पर जमकर परफॉर्म कर रहे हैं.
आईस स्केटर खिलाड़ी मयूरी भंडारी ने इस गाने पर परफॉर्म किया है. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में मयूरी 'घूमर' पर आईस ट्रेक पर स्केट्स पहने डांस कर रही हैं. बता दें कि मयूरी राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा- ''पद्मावत की रिलीज के सम्मान में मैंने आईस स्कैटिंग कर घूमर पर परफॉर्मेंस दी है.'' यह वीडियो उन्होंने 26 जनवरी को शेयर किया था.
इस गाने पर कुछ वक्त पहले कैलीफॉर्निया से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ चीयरलीडर्स एक बॉस्केटबॉल मैच के दौरान परफॉर्म कर रही थीं.
Revisit the mesmerising moment when the sights and sounds of Ghoomar from @filmpadmaavat took over Charlotte! pic.twitter.com/nSnJNuYLnZ
— NBAIndia (@NBAIndia) January 30, 2018
पद्मावत का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. इसका एक उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला. अमेरिका में एक परिवार ने फिल्म देखने के लिए पूरा थियेटर बुक करा लिया और फिर घूमर गाने पर डांस किया. अमेरिका के सैन फ्रेंसिको बे में एक परिवार ने फिल्म देखने के लिए पूरा थियेटर ही बुक करा लिया. पूरा परिवार न केवल साथ में ये फिल्म देखने गया बल्कि इसके लिए एक ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया था. सभी परिवार वाले 'पद्मावत' की तरह फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म से पहले ढोल-नगाड़ों के बीच सभी ने इसके हिट गाने घूमर पर डांस भी किया.
San Francisco Bay Area families bought a whole show of the movie theater (in Sunnyvale, California) to see Padmaavat and there was a dress code - "Every one should dress like Padmavati." And before the show there was this dancing pic.twitter.com/PKkEdbLXGx
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 30, 2018
बता दें, 190 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है.