तस्वीरों में विराट और अनुष्का श्रीलंका में प्लांट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि विराट आजकल अपनी वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और उनसे मिलने के लिए अनुष्का भी श्रीलंका में ही हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर एक साथ कैमरे में कैद होते हैं, लेकिन जब भी उनसे उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा जाता है तो वह मीडिया में इस पर खुल कर कुछ नहीं कहते. हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों अपने रिलेशन को काफी टाइम देते हैं. दोनों अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से एक दूसरे के लिए वक्त निकाल कर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. हाल ही में एक बार फिर दोनों की साथ वक्त बिताते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को ट्विटर पर उनके फैन पेज ने शेयर किया है.
Virat Kohli and Anushka Sharma planting a sapling at Aliya Resort in Sri Lanka #Virushka pic.twitter.com/CrnvMbaI6z
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) August 19, 2017
तस्वीरों में विराट और अनुष्का श्रीलंका में प्लांट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि विराट आजकल अपनी वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और उनसे मिलने के लिए अनुष्का भी श्रीलंका में ही हैं.
Don't be Mean, Go Green @imVkohli and @AnushkaSharma planting a sapling today in SriLanka #Virushka pic.twitter.com/7JdwbWeyJ0
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) August 19, 2017
यह भी पढ़ें: अगर ऐसा हुआ तो सलमान और शाहरुख दोनों को पीछे छोड़ देंगे अक्षय कुमार
Few more pics of @imVkohli and @AnushkaSharma planting a sapling today in SriLanka pic.twitter.com/kCaEkfnffq
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) August 19, 2017
बता दें कि कुछ वक्त पहले रिलीज हुई अनुष्का की फिल्म जब हैरी मेट सेजल को लोगों का साथ नहीं मिला और इसे बॉक्स-ऑफिस पर मुह की खानी पड़ी थी. हालांकि, अब अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म परी पर फोकस करना चाहती हैं. इसके अलावा अनुष्का संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगी.