Trending Photos
नार्थ साउंड (एंटीगा): वेस्टइंडीज की धरती पर दोहरा शतक ठोक कर विराट कोहली ठीक 200 रन पर आउट होने वाले दुनिया के 7वें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। इनसे पहले इंग्लैंड के वाली हैमंड, पाकिस्तान के मोहसिन खान, ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून और स्टीव वा, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ठीक 200 रन पर आउट हुए थे।
इससे पहले टेस्ट मैचों में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 169 रन था जो उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था। उन्होंने बाद में विदेशी सरजमीं पर भारतीय कप्तान के सर्वोच्च स्कोर के मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ा। अजहर ने 1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 192 रन बनाये थे। इस तरह से भारत के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के 84 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी धरती पर दोहरा शतक पूरा किया। कोहली ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। कोहली ने इसके बाद दर्शकों और अपने साथियों का अभिवादन स्वीकार किया और पिच को चूमा। इस दौरान भारतीय कोच अनिल कुंबले इन पलों को अपने कैमरे में कैद करते रहे।
भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 283 गेंदे खेली तथा 24 चौके लगाये। उन्होंने अश्विन के साथ 5वें विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी की। कप्तान कोहली के रिकॉर्ड दोहरे शतक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद भी एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। संयोग से उन्होंने अपने तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये हैं।
विराट कोहली विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं। यही नहीं, वह कैरेबियाई धरती पर भी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी राहुल द्रविड़ का 10 साल पुराना रिकॉर्ड शुक्रवार को तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने विदेश में बतौर कप्तान सबसे बड़ी 192 रनों की पारी का मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अजहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी।