विराट कोहली ने अनुष्का के साथ कर ही दिया 'प्रेम का इजहार', ‘वेलेंटाइन्‍स डे’ पर इस अंदाज में भेजा 'खूबसूरत संदेश'
Advertisement
trendingNow1318781

विराट कोहली ने अनुष्का के साथ कर ही दिया 'प्रेम का इजहार', ‘वेलेंटाइन्‍स डे’ पर इस अंदाज में भेजा 'खूबसूरत संदेश'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने इस अभिनेत्री के प्रति अपने प्रेम का इजहार खूबसूरत वेलेंटाइन डे संदेश पोस्ट कर किया।

फोटो सौजन्‍य: विरोट कोहली इंस्‍ट्राग्राम

मुंबई : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने इस अभिनेत्री के प्रति अपने प्रेम का इजहार खूबसूरत वेलेंटाइन डे संदेश पोस्ट कर किया।

कोहली ने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो साझा की और अनुष्का को इस पोस्ट में टैग किया। कोहली ने ‘दिल की इमोजी’ के साथ लिखा, ‘अगर तुम चाहो तो हर दिन वेलेंटाइन डे है। अनुष्का शर्मा तुम मेरा हर दिन वेलेंटाइन डे बनाती हो।’ कोहली और अनुष्का दोनों पिछले कुछ समय से साथ हैं और कई मौकों पर एक साथ देखे गये हैं जैसे यह क्रिकेटर फिल्मों के कार्यक्रम में दिखाई पड़ता है तो यह अभिनेत्री मैचों के दौरान स्टेडियम में कोहली के लिये चीयर करती हुई दिखती है।

दोनों ने हालांकि सार्वजनिक तौर पर कभी अपने संबंध की पुष्टि नहीं की है। ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों नये साल के मौके पर देहरादून में शादी करने जा रहे थे, जिसका कोहली ने ट्वीट करके खंडन किया था।

 

 

Everyday is a valentine day if you want it to be. You make everyday seem like one for me ❤❤. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

Trending news