भारत की लड़कियां तो विराट की दीवानी हैं ही. साथ ही विदेश में लड़कियों के बीच कोहली खासे लोकप्रिय हैं. इंग्लैंड की टीम की चार-चार दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की दीवानी है. और ये दीवानगी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि बात प्रपोजल तक पहुंच चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी हैं. कोहली जहां मैदान पर बल्ले और अपने आक्रामक रुख से सबका ध्यान खींचते हैं. वहीं, मैदान के बाहर अपनी पर्सनैलिटी और अपने कूल अंदाज से वे सभी को अपना दीवाना बनाए हुए हैं. 28 वर्षीय कोहली की लिस्ट में यूं तो कई उपलब्धियां हैं. उनसे से सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी है. कोहली फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. फेसबुक पर अब उनके 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कोहली अब सिर्फ पीएम मोदी से पीछे हैं जिनके 42.2 मिलियन फेसबुक फॉलोअर्स हैं. अगर सेलिब्रिटी की बात करें तो कोहली सलमान खान से भी आगे निकल गए हैं, जिनके फेसबुक पर (35,125,166) लाइक हैं.
कोहली की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. विदेशों में भी उनके खूब फैंस हैं. विराट ने थोड़े वक्त में ही क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. विराट ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में अपनी एक छाप छोड़ी है. आज उनकी गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में की जाती है. क्रिकेट फैंस तो कोहली के प्रशंसक हैं ही, लेकिन लड़कियों के बीच भी विराट की लोकप्रियता कुछ कम नहीं है.
भारत की लड़कियां तो विराट की दीवानी हैं ही. साथ ही विदेश में लड़कियों के बीच कोहली खासे लोकप्रिय हैं. हाल ही में आईसीसी महिला विश्वकप में भारत को हराकर इंग्लैंड की टीम ने खिताब को अपने नाम किया. बता दें कि इंग्लैंड की टीम की चार-चार दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की दीवानी है. और ये दीवानगी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि बात प्रपोजल तक पहुंच चुकी है.
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. कई मौकों पर विराट अनुष्का को एक साथ देखा जाता है तो साथ ही सोशल मीडिया पर भी विराट अपने प्यार का इजहार अनुष्का के लिए कई बार कर चुके हैं, लेकिन विराट के लिए इन खिलाड़ियों का दिल भी धड़कता है.
इंग्लैंड की टीम की ये चार खिलाड़ी विराट की बहुत बड़ी फैन और उन्हें सोशल मीडिया पर सरेआम शादी के लिए प्रपोज भी कर चुकी हैं. आइए जानते हैं ये खिलाड़ी कौन हैं-
विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर
इंग्लैंड टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर के नाम से तो हर कोई वाकिफ है. अपनी शानदार बल्लेबाजी, फुर्ती के साथ विकेटकीपिंग के साथ-साथ टेलर अपनी खूबसूरती के लिए भी खासी लोकप्रिय हैं. कुछ वक्त पहले जब एक फैन ने टि्वटर पर सारा टेलर से पूछा था कि आपका सबसे पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं, तो इसका जवाब देते हुए सारा ने जवाब दिया 'विराट कोहली'.
@Sarah_Taylor30 Your Favourite Indian Player?
— Abdul Rahim Khan (@rahimk1997) March 25, 2016
@imVkohli https://t.co/WMUDgMqnGG
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) March 25, 2016
सारा ने विराट कोहली का नाम लिखते हुए शरमाने वाला इमोजी भी बनाया था.
तेज गेंदबाज केट क्रॉस
इंग्लैंड टीम की तेज गेंदबाज भी केट क्रॉस भी विराट की दीवानी हैं. वे खुद को कोहली का बहुत बड़ा फैन बताती है. केट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने विराट कोहली को सबसे पहले 2011 के आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए खेलते हुए देखा था और तभी से उनकी फैन हो गई थी.
डेनियल व्याट ने सोशल मीडिया पर दिया था शादी का प्रस्ताव
डेनियल व्याट इंग्लैंड की वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टि्वटर पर खुलेआम कोहली को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. डेनियल व्याट इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. डेनियल व्याट ने ट्वीट कर विराट के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था.
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने भी किया था विराट को प्रपोज
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जब डेनियल व्याट ने विराट कोहली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो कैथरीन ब्रंट ने अपना जवाब देते हुए कहा था कि डेनियल आप लेट हो गई, मैं पिछले हफ्ते ही उन्हें प्रपोज कर चुकी हूं.
“@Danni_Wyatt: Kholi marry me!!!” Too late Don he asked me last week!
— Katherine Brunt (@KBrunt26) April 5, 2014
बता दें कि विराट कोहली को भले ही पिछले दिनों काफी आलोचना झेलनी पड़ रही हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.