महिला क्रिकेटर मिताली राज को रेलवे ने दी ये खुशखबरी
Advertisement
trendingNow1334494

महिला क्रिकेटर मिताली राज को रेलवे ने दी ये खुशखबरी

रेल मंत्रालय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पदोन्नति देकर दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय हैदराबाद में ओएसडी (खेल) का पद दिया.दक्षिण मध्य रेलवे को रेलवे बोर्ड द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार, ‘‘मिताली राज जो दक्षिण मध्य रेलवे में मुख्य कार्यालय अधीक्षक थी, उन्हें महिला विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए समय से पहले पदोन्नति देकर ग्रुप बी में ओएसडी (खेल) का पद देने के लिये रेल मंत्री की मंजूरी दी जाती है. ’’

मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हार गयी थी (फाइल फोटो)

हैदराबाद : रेल मंत्रालय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पदोन्नति देकर दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्यालय हैदराबाद में ओएसडी (खेल) का पद दिया.दक्षिण मध्य रेलवे को रेलवे बोर्ड द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार, ‘‘मिताली राज जो दक्षिण मध्य रेलवे में मुख्य कार्यालय अधीक्षक थी, उन्हें महिला विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए समय से पहले पदोन्नति देकर ग्रुप बी में ओएसडी (खेल) का पद देने के लिये रेल मंत्री की मंजूरी दी जाती है. ’’

मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हार गयी थी. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की हर सदस्य को 50 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया  है.

साथ ही सहयोगी स्टाफ को  25-25 लाख रुपए दिए गए हैं. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भले ही आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस खिताबी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी दुनिया ने मिताली और उनकी टीम की जमकर तारीफ कर रही है क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों से लेकर बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों तक में महिला क्रिकेट की धूम रही.

भारत एकबार फिर आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम करने से चूक गया. मेजबान इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हराते हुए चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी. इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया.

बावजूद इसके टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के लिए ना केवल तारीफ मिली है, बल्कि जमकर ईनामों की भी बारिश हुई है. 

 

Trending news