Trending Photos
नई दिल्ली : अपना बेहतरीन हरनफनमौला खेल जारी रखते हुए भारत ने महिला विश्व कप में गुरुवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. अपने दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी.
भारत ने टॉस जीतकर गेंदाबजी चुनी और वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रनों पर ही सीमित कर दिया. आसान से लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत 42.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस शानदार मैच में स्मृति ने 108 गेदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से अहम शतकीय पारी खेली. स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. स्मृति के पूर्व मौजूदा भारतीय टीम की दो खिलाड़ी मिताली राज और हरमनप्रीत कौर भी विश्व कप में शतक जड़ चुकी हैं.
बता दें कि हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 वर्ल्ड कप में नाबाद 107 रन बनाए थे. मिताली राज ने भी 2013 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 103 रन की नाबाद पारी खेली थी.
इसी वर्ल्ड कप में टी कामिनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे. चार साल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाते हुए नाबाद 106 रन बनाए.
वैसे मंधाना वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में मंधाना तीसरे नंबर पर आती हैं. मंधाना ने सिर्फ 20 साल 346 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में शतक जड़ा.
My crush,നിനക്കു ഒരു മലയാളിയായ് ജനിച്ചൂടാരുന്നോ #SmritiMandhana WI v IND - Smriti Mandhana Innings https://t.co/2494C2dXpg #cricket @icc
— Naveen Kumar (@NaveenK249) June 29, 2017
स्मृति मंधाना की इस कामयाबी पर क्रिकेट के दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी. मंधाना को बधाई देने वालों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल रहे.
अमिताभ बच्चन
MANY MANY CONGRATULATIONS @SmritiMandhana .. !! you lead the way for an India victory !! https://t.co/sYI9KFNjNG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 25, 2017
सचिन तेंदुलकर
Superb batting performance by the @BCCIWomen's team! Keep it up @SmritiMandhana, Poonam Raut and @RajMithali
— sachin tendulkar (@sachin_rt) June 24, 2017
सुरेश रैना
Congratulations @BCCIWomen and my fav player is Deepti Sharma and @mandhana_smriti https://t.co/icSAcACZDQ
— Suresh Raina (@ImRaina) June 24, 2017
मिताली राज
Another step forward for us with the win against WI. Of course, another solid knock by @mandhana_smriti. @BCCIWomen @cricketworldcup #WWC17 pic.twitter.com/lSmpdiyqTc
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 29, 2017
राहुल जौहरी
Great win @BCCIWomen Fabulous @mandhana_smriti Way to Go #WWC17 @BCCI @ICC
— Rahul Johri (@RJohri) June 29, 2017
वीवीएस लक्ष्मण
Congrats @BCCIWomen on another fabulous win Well played @mandhana_smriti Keep it up #WWC17
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 29, 2017
वीरेंद्र सहवाग
Congratulations @BCCIWomen on a fantastic victory.Smriti Mandhana has been outstanding.May our team continue to shine & give us joy.#WWC17
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 29, 2017
स्मृति ने बधाई के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.
Thank You for all the lovely wishes, really appreciate the support . Team did the job for us. @BCCIWomen pic.twitter.com/E7aNGqlVtI
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) June 25, 2017
ऐसा रहा मैच का रोमांच
स्मृति के अलावा कप्तान मिताली राज ने 46 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 33 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे.
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था कि पूनम राउत पवेलियन लौट गई थीं. उनके बाद विंडीज की कप्तान स्टेफेनी टेलर ने दीप्ती शर्मा (16) को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. यहां से स्मृति ने कप्तान के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब ले गईं.
141 के कुल स्कोर पर मिताली जब अर्धशतक से चार रन दूर थीं तभी हायेले मैथ्यूज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्मृति को मोना मेश्राम (नाबाद 18) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. मंधाना ने विजयी चौका मारा.