महिला हॉकी: विश्व कप-2018 के लिए पूल-बी में भारतीय टीम
Advertisement
trendingNow1353399

महिला हॉकी: विश्व कप-2018 के लिए पूल-बी में भारतीय टीम

इस टूर्नामेंट के लिए पूल-ए में मौजूदा विजेता नीदरलैंड्स को चीन, कोरिया और इटली के साथ शामिल किया गया है. 

पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम को अगले साल लंदन में आयोजित होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए पूल-बी में शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने रविवार को इसकी घोषणा की. पूल-बी में भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, आयरलैंड और अमेरिका की टीमें भी शामिल हैं. 

  1. भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल-बी में शामिल
  2. अगले साल लंदन में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
  3.  21 जुलाई को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा

लंदन में अगले साल 21 जुलाई से विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसके मैचों का आनंद लेने के लिए प्रशंसक आधिकारिक टिकट वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं. विश्व कप टूर्नामेंट के लिए 16 देशों की महिला टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इस टूर्नामेंट के लिए पूल-ए में मौजूदा विजेता नीदरलैंड्स को चीन, कोरिया और इटली के साथ शामिल किया गया है. 

भारत का सामना 21 जुलाई को इंग्लैंड से होगा. इसके बारे में महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, 'हम पूल-बी में मिलने वाली चुनौती का इंतजार कर रहे हैं. विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें हमसे ऊपर के स्थान पर हैं. विश्व कप में हर मैच महत्वपूर्ण है और मैच को फाइनल मानकर खेलना जरूरी है.'

हरेंद्र ने कहा, 'हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें, ताकि हम अपनी अच्छी लय को विश्व कप में ले जा सके. हमने 2018 के लिए अपने लक्ष्य तय कर लिए हैं और हमारा प्रशिक्षण इन्हीं लक्ष्यों पर आधारित होगा.' विश्व कप के लिए पूल-सी में अर्जेटीना, जर्मनी, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं, वहीं पूल-डी में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और बेल्जियम की टीमें हैं.

Trending news