Trending Photos
नई दिल्ली : प्लेयर ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90) तथा पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानिवार को मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है.
विश्व कप के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिताली राज ने लगातार सातवें मैच में ये अर्धशतक जमाया है.
मिताली के पहले यह कारनामा महिला क्रिकेट के इतिहास में कोई अपने नाम नहीं कर पाया है.बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली, विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकार मिताली ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने से पहले मिताली राज काफी शांत और चिल अंदाज में नजर आईं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने से पहले मिताली रिलेक्स मूड में एक किताब पढ़ती हुई नजर आईं.
जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल मिताली अपनी बल्लेबाजी की प्रतीक्षा में थीं और उस वक्त उन्होंने किताब पढ़ कर अपने आपको चिल किया. मिताली का यूं अपनी बल्लेबाजी से पहले किताब पढ़कर अपने आपको फ्रेश रखने का अंदाज सबको पसंद आया.
#MithaliRaj - Queen of #WWC17 pic.twitter.com/F8GvP5oZJa
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2017
इसके बाद आईसीसी ने भी ट्वीट कर लिखा " मिताली राज क्वीन ऑफ WC 2017". इसके अलावा फैंस ने भी मिताली के इस अंदाज पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
No one has more chill than #MithaliRaj https://t.co/vjxFZ8g9Ip
— ICC (@ICC) June 24, 2017
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज ने 71 रनों की पारी खेल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली, विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं.
मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 रनों की पारी खेलकर विमेंस क्रिकेट में 7 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था.
मिताली ने खोला राज
Well it was a perfect weather for a relaxing read. https://t.co/7IcOTOViob
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 24, 2017
मिताली ने इस रिकॉर्ड की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा अर्द्धशतक लगाया. मिताली ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में अर्द्धशतक लगाया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन अर्द्धशतक पूरा कर रिकॉर्ड की बराबरी की. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 71 रनों की पारी के साथ उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
गौरतलब है कि भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, जिसके बाद 282 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 47.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई.