Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा.
भारत ने पहले शानदार फॉर्म में चल रही कप्तान मिताली राज (109) के बेहतरीन शतक की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 266 रनों की चुनौती रखी और फिर राजेश्वरी के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा खेल की बदौलत कीवी महिलाओं को 25.3 ओवरों में 79 रनों पर ढेर कर दिया. मिताली को वुमैन ऑफ द मैच चुना गया.
एमी सैदरवेट (26) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के अनुशासन के आगे नहीं टिक सकी. पांच रन पर कप्तान सूजी बेट्स (1) का विकेट गंवाने वाली कीवी टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंतत: 79 रनों पर ढेर हो गई.
भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 15 रन देकर पांच सफलता हासिल की. दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले. शिखा पांडे, पूनम यादव और झूलन गोस्वामी ने भी एक-एक सफलता हासिल की, लेकिन इस मैच की असली 'हीरो' रही कप्तान मिताली राज ने इस मैच को जीतने के साथ-साथ दो खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
टीम इंडिया की 'शतकवीर' मिताली राज ने 109 रनों की शानदार पारी खेलकर ना केवल भारत को सेमीफाइनल में एंट्री दिलवाई, बल्कि अपने नाम भी ऐसे रिकॉर्ड किए जो देश को उन पर गर्व करने की वजह देते हैं.
India booked a semi-final date with Australia, thanks largely to this captain's from #MithaliRaj #WWC17 pic.twitter.com/7HkL8zSFFt
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 16, 2017
इस साल सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाली खिलाड़ी बनीं मिताली
इस कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली विश्व की पहली क्रिकेटर बनी. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिताली राज ने इस वर्ष वन-डे में 10वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने इस वर्ष 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62*, 71, 46, 8, 53, 0, 69 और 109 रन की पारियां खेली.
चार्लोट के नाम पर हालांकि 50 से अधिक के सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है और इस के साथ मिताली ने उनकी भी बराबरी कर ली है. मिताली के नाम पर पांच शतक भी दर्ज हैं और इस तरह से उन्होंने 54 बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है. चार्लोट ने नौ शतक लगाए हैं और वह 55 बार ऐसा कारनामा कर चुकी हैं.
India skipper #MithaliRaj has continued to break records at #WWC17 - the most fifties in a calendar year! @M_Raj03 #howzstat pic.twitter.com/vJDyUpswBT
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 16, 2017
मिताली ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी के पिछले वर्ष बनाए 9 फिफ्टी प्लस स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा. इसके अलावा भारत की दीप्ति शर्मा ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में 8 अर्धशतक जबकि 1997 में न्यूजीलैंड की डेबी होकले ने भी 8 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे.
1000 रन पूरे करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बनीं मिताली
इसके अलावा मिताली आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं. बता दें कि अब तक केवल पांच ही महिला बल्लेबाज विश्व कप में 1000 रन का आंकड़ा छू पाई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लोट एडवर्ड्स (1231) और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151) शामिल हैं.
एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं मिताली
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये गर्व की बात है कि महिला कप्तान एक के बाद एक विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड्स के झंडे गाड़ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वन-डे प्रारूप में 6,000 पूरे रन करने का अनोखा कारनामा किया था. उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी.
गौरतलब है कि वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज शीर्ष पर हैं जबकि वन-डे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी टॉप पर काबिज हैं.
दर्शकों और खिलाड़ियों ने ऐसे किया मिताली का सम्मान
A round of applause for the the captain! #WWC17 #INDvNZ pic.twitter.com/3z3scMrdlK
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 15, 2017
Fans celebrate #MithaliRaj's century #WWC17 #INDvNZ pic.twitter.com/jxVYn4Dah8
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 15, 2017
Some decent stats there for @M_Raj03! #WWC17 #INDvNZ pic.twitter.com/WCx75HwpRO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 15, 2017
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम को 186 रनों से करारी शिकस्त देकर महिला टीम इंडिया ने विश्वकप खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.