VIDEO : ये हैं धोनी से भी तेज, विकेट के पीछे हो तो बल्लेबाज का क्रीज छोड़ना मना है!
Advertisement
trendingNow1331559

VIDEO : ये हैं धोनी से भी तेज, विकेट के पीछे हो तो बल्लेबाज का क्रीज छोड़ना मना है!

टीम इंडिया के पास सिर्फ एक ही धोनी नहीं है, भारत की महिला टीम के पास भी एक धोनी है- विकेटकीपर सुषमा वर्मा. सुषमा वर्मा विकेट के पीछे धोनी की तरह ही फुर्तीली और तेज हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि जब सुषमा विकेट के पीछे हो तो बल्लेबाज का क्रीज छोड़ना मना है! 

सुषमा वर्मा विकेट के पीछे रहकर बल्लेबाजों के मन में पैदा करती रहती हैं खौफ

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पास सिर्फ एक ही धोनी नहीं है, भारत की महिला टीम के पास भी एक धोनी है- विकेटकीपर सुषमा वर्मा. सुषमा वर्मा विकेट के पीछे धोनी की तरह ही फुर्तीली और तेज हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि जब सुषमा विकेट के पीछे हो तो बल्लेबाज का क्रीज छोड़ना मना है! 

इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्वकप 2017 के अपने दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने अपना विजयी अभियान जारी रखा है. अपने दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी. भारत ने टॉस जीतकर गेंदाबजी चुनी और वेस्टइंडीज को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रनों पर ही सीमित कर दिया. आसान से लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना (नाबाद 106) की शतकीय पारी की बदौलत 42.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

इस मैच में स्मृति मंधाना की नाबाद शतकीय पारी के साथ-साथ टीम इंडिया की विकेटकीपर सुषमा वर्मा की चर्चा भी जोरों पर है. इस मैच में सुषमा ने विकेट के पीछे अपनी फुर्ती का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है. उनकी इस शानदार स्टंपिग के साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर 'लेडी धोनी' कहा जा रहा है. 

ऐसे बढ़ाया टीम इंडिया ने मैच का रोमांच 

स्मृति ने 108 गेदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से अहम शतकीय पारी खेली. स्मृति के अलावा कप्तान मिताली राज ने 46 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 33 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे. 

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था कि पूनम राउत पवेलियन लौट गई थीं. उनके बाद विंडीज की कप्तान स्टेफेनी टेलर ने दीप्ती शर्मा (16) को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. यहां से स्मृति ने कप्तान के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब ले गईं. 

141 के कुल स्कोर पर मिताली जब अर्धशतक से चार रन दूर थीं तभी हायेले मैथ्यूज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्मृति को मोना मेश्राम (नाबाद 18) का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. मंधाना ने विजयी चौका मारा.

कौन हैं सुषमा वर्मा 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और बल्लेबाज सुषमा वर्मा के नाम पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के नए क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन का नाम रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि सुषमा शिमला की ही रहने वाली हैं. एचपीसीए ने कहा था कि गुम्मा स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम सुषमा के नाम पर रखना सम्मान की बात है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज और विकेटकीपर सुषमा ने 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था.

Trending news