VIDEO: ट्रिपल एच ने जिंदर महल को दी 'धमकी', कहा- भारत में सिखाएंगे सबक
Advertisement
trendingNow1354269

VIDEO: ट्रिपल एच ने जिंदर महल को दी 'धमकी', कहा- भारत में सिखाएंगे सबक

ट्रिपल एच ने चेतावनी देते हुए कहा कि, वह महल को भारतीयों के बीच सबक सिखाएंगे. इसलिए मैं 9 दिसंबर को दिल्ली आ रहा हूं

ट्रिपल एच ने दिया वीडियो संदेश

नई दिल्ली: विश्व के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स में एक डब्ल्यूडब्ल्यूई टूर्नामेंट अब भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रहा है. यहां आठ और नौ दिंसबर को फाइट होंगी, जबकि रेसलिंग जगत के कई दिग्गज नौ दिसंबर को रिंग में उतरेंगे. मशूहर रेसलर ट्रिपल एच ने भारतीय मूल के कनेडियन रेसलर जिंदर महल को खुद से वन-टू-वन फाइट करने की चुनौती दी थी, जिसे अब महल ने स्वीकार कर चुके हैं. अब जब इस महामुकाबले में तकरीबन एक हफ्ते का वक्त बचा है तो पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यू ई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और डब्ल्यूडब्ल्यूई सीओओ ट्रिपल एच ने जिंदर महल को धमकी दी है. 

  1. दिसंबर में होगा WWE का लाइव इवेंट 
  2. 10 साल बाद जिंदर महल ने WWE बैकलेश चैम्पियनशिप जीत थी
  3. 2007 में 'द ग्रेट खली' ने वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया था

14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने विरोधी के लिए एक वीडियो में एक संदेश रिकॉर्ड करके भेजा है. उन्होंने इस मैसेज में कहा है कि, ''वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में एक बार फिर उतरने के लिए तैयार हैं ताकि जिंदर महल को सबक सिखाया जा सके.''

VIDEO : 10 साल बाद भारतीय रेसलर ने जीती WWE चैंपियनशिप, जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया

उन्होंने कहा, ''तुम्हें खुद से यह पूछना चाहिए कि मैं रिंग में क्यों वापसी कर रहा हूं, मैं क्यों भारत आ रहा हूं. ताकि मैं आधुनिक महाराज जिंदर महल का सामना कर सकूं?''

ट्रिपल एच ने इसी वीडियो में अपने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''खेल चलता रहता है, यह मुझ पर निर्भर है कि मैं कैसे अपना भविष्य सुनिश्चित करता हूं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे एथलीट बेस्ट हैं. मैं ने यही सिखाता हूं कि हर रोज गुजर गए दिनों से बेहतर होते जाएं.''

PICS : जब बेटे अर्जुन के साथ WWE चैंपियन से मिले 'क्रिकेट के भगवान'

जिंदर से डायरेक्ट बात करते हुए ट्रिपल एच ने कहा कि, ''उन्होंने खुद से ही यह सबक सीखा है कि वह एक बेहतर परफॉर्मर बनें. जिंदर, खुद को बेहतर करने का यही अच्छा तरीका है कि मैं तुम्हारी असफलताओं से सीखूं.''

ट्रिपल एच ने चेतावनी देते हुए कहा कि, वह महल को भारतीयों के बीच सबक सिखाएंगे. इसलिए मैं 9 दिसंबर को दिल्ली आ रहा हूं... ताकि 1.3 बिलियन लोगों के सामने तुम्हें सबक सिखा सकूं और तुम्हें यह सबक सिर्फ मैं ही सिखा सकता हूं. 

महल अपने रिंग में सही अर्थों में राजा है. ट्रिपल एच ने कहा, ''जब तुम मेरे रिंग में आओगे तो कहीं दिखाई नहीं पड़ोगे. अब तुम्हें मेरे रिंग में आना है. मैं तुम्हें नई दिल्ली में देखूंगा.''

ट्रिपल एच ने एक वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर चुनौती देते हुए कहा, मॉडर्न डे के महाराज ने मेरी चुनौती स्वीकार कर ली है. यह इतिहास का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है. यह मैच नई दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम में 9 दिसंबर को खेला जाएगा.''

Trending news