अंडरटेकर के रैसलमेनिया को अलविदा कहने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है. रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस के हाथों हार के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया. इसका मतलब अब 'डैडमैन' अपने फैंस को कभी रेसलिंग रिंग में नहीं दिखेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : अंडरटेकर के रैसलमेनिया को अलविदा कहने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है. रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस के हाथों हार के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया. इसका मतलब अब 'डैडमैन' अपने फैंस को कभी रेसलिंग रिंग में नहीं दिखेगा.
#ThankYouTaker #WrestleMania pic.twitter.com/koSpEN7iOh
— WWE (@WWE) April 3, 2017
रैसलमेनिया का मेन इवेंट अंडरटेकर और रोमम रेंस के बीच हुआ. रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे द डैडमैन की एक न चली और रैसलमेनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही अंडरटेकर को रैसलमेनिया में फिर से शिकस्त झेलनी पड़ी . इससे पहले अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था. रैसलमेनिया में अंडरटेकर का रिकॉर्ड 23-2 का हो गया है. वहीं इस हार के बाद अंडरटेकर ने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया.
The #Undertaker sits up once again after being defeated by @WWERomanReigns at #WrestleMania... pic.twitter.com/pCLLTQGqZn
— WWE (@WWE) April 3, 2017
मैच के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी हालत काफी बुरी थी. फैंस भी अंडरटेकर का नाम का जाप कर रहे थे, फैंस की आखें नम थी. उनके मन में हार का गम था. अंत में रिंग में अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने, अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया. जिससे साफ हो गया था कि डैडमैन ने संन्यास ले लिया है.
Here lies the now 23-2 #Undertaker... #WrestleMania pic.twitter.com/8Inea8CvN5
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित उनके सालाना और सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया का यह 33वां आयोजन है और अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित इस इवेंट को लगभग 65,000 लोगों ने लाइव देखा.
अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और मात्र 2 बार ही पराजित हुए.
Vintage #Undertaker as the lights go out at #WrestleMania... pic.twitter.com/CEV8rUIbMQ
— WWE (@WWE) April 3, 2017
लाइट्स बंद होने के बाद एकदम से रिंग में आ जाते हैं अंडरटेकर
जब भी अंडरटेकर का म्यूजिक बजता है तो पूरे एरिना में हर तरफ अंधेरा छा जाता है. अचानक से सभी को डैडमैन द अंडरटेकर रिंग में खड़े हुए नजर आते हैं. ये प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे आइकॉनिक पलों में से एक हैं. इतने साल बीत जाने के बाद भी अंडरटेकर के इस तरह रिंग में आने की वजह से उन्हें बहुत चीयर किया जाता है.
The #UltimateThrillRide wouldn't be complete without a chilling entrance from The #Undertaker... #WrestleMania @WWENetwork pic.twitter.com/U3DRC4EspG
— WWE (@WWE) April 3, 2017
अंडरटेकर से जुड़ी कुछ खास बातें-
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अंडरटेकर का पूरा नाम मार्क विलियम कैलेवे है. केन उनके शौतेले भाई हैं.
he Brothers of Destruction सीरीज में इन दोनों ने कई फाइट लड़ीं. कई फाइट में अंडरटेकर को केन ने बचाया भी.
मार्क विलियम कैलावे (जन्म - 24 मार्च 1965) एक अमेरिकी पेशेवर पहलवान हैं, अपने रिंग नाम 'द अंडरटेकर ' से बेहतर जाने जाते हैं.
कैलावे ने सन् 1984 में वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ अपनी रेसलिंग कॅरियर की शुरुआत की. सन् 1989 में, वे "मीन" मार्क कैलस के नाम से वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग (डब्ल्यूसीडब्ल्यू (WCW)) में शामिल हुए.
क्या है डैडमैन की कहानी
द अंडरटेकर के पास दो परस्पर विरोधी चालें हैं: डैडमैन और अमेरिकन बैड ऐस. द अंडरटेकर (या और अधिक विशेष रूप से, उनके "डेडमैन" व्यक्तित्व) से जुड़े विशेष मैच - कास्केट मैच, बरीड अलाइव मैच, कुख्यात हेल इन ए सेल और लास्ट राइड मैच हैं. द अंडरटेकर की कहानी की एक कड़ी उनका सौतेला भाई केन है, जिनके साथ मिलकर उन्होंने ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन नामक एक टीम बनाई है.
उन्होंने (द अंडरटेकर ने) रैसलमेनिया (WrestleMania) में एक भी मैच न हारते हुए 20-0 का एक रिकॉर्ड बनाया है और चार बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप (WWE Championship) एवं तीन बार वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप जीतने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने उन्हें सात बार विश्व चैम्पियन की मान्यता प्रदान की है.
वह एक समय डब्ल्यूडब्ल्यूएफ हार्डकोर चैम्पियन (WWF Hardcore champion) भी रह चुके हैं और वह छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ टैग टीम चैम्पियनशिप (WWF Tag Team championship) एवं एक बार डब्ल्यूसीडब्ल्यू टैग टीम चैम्पियनशिप (WCW Tag Team Championship) भी जीत चुके हैं. द अंडरटेकर 2007 रॉयल रम्बल के विजेता थे और वे ऐसे पहले व्यक्ति थे जिसने 30वें नंबर पर रम्बल जीता.