जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड पर एक फ्री एजेंट के रुप में काम कर रहे हैं. 4 जुलाई को स्मैकडाउन में वापसी करने वाले जॉन सीना कंपनी में एक फ्री एजेंट के रूप में लौटे.
Trending Photos
नई दिल्ली : जॉन फेलिक्स एंथनी सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार हैं. आयरन मैन के नाम से मशहूर जॉन सीना भले ही रेसलिंग रिंग में दुश्मनों को धूल चटाते हो, लेकिन वह दिल के बहुत कोमल हैं. जॉन सीना का दिल बहुत बड़ा है, क्योंकि उन्होंने 500 से ज्यादा बच्चों की विश (कामना) को पूरा किया है. ये बच्चे अलग-अलग प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं. अब एक बार फिर जॉन सीना का ऐसा ही भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.
दरअसल, क्रिकेट वायरलेस ने पिछले साल ‘ अनएक्पेक्टेड जॉन सीना’ मेमे प्रैंक की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह इस साल एक बार फिर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना के साथ एक सैगमेंट लेकर आए हैं. इस सैगमेंट में हमने देखा कि जॉन सीना उन मैसेजों को पढ़े रहे हैं जो उनके ‘Never Give up’ मैसेज से काफी प्रेरित हैं. सीना के इस मैसेज ने उन्हें जीवन की कठिनाइयों से लड़ने से और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया.
जॉन सीना जब फैंस के मैसज पढ़ रहे थे तो सीना को यह नहीं पता था कि उनके फैंस बैकस्टेज मौजूद है, और फिर थोड़ी देर सीना के फैंस व्यक्तिगत रुप से डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार को सरप्राइज करते हुए उनके पास आते हैं और उनका शुक्रिया अदा करते हैं. इनमें से एक नन्हें फैन ने भी अपना मैसेज पढ़ा. ये मैसेज इतना भावुक कर देने वाला था कि इसे सुनकर खुद जॉन सीना भी फूट-फूट कर रो पड़े.
इस इवेंट में जॉन सीना एक फैंस का मैसेज पढ़ रहे थे, जिसमें लिखा हुआ था कि सीना ने उन्हें जीवन की समस्याओं से लड़ने के लिए काफी प्रेरित किया है. इस सैगमेंट में आगे सभी फैंस धीरे-धीरे सीना के पास जाकर उनका शुक्रिया अदा कर रहे थे, जिसमें से एक फैंस ने उन्हें जॉन सीना लाइफ चेंजर की ट्रॉफी दी. यह वाकई एक इमोशनल कर देने वाला पल था.
बता दें कि फिलहाल जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड पर एक फ्री एजेंट के रुप में काम कर रहे हैं. 4 जुलाई को स्मैकडाउन में वापसी करने वाले जॉन सीना कंपनी में एक फ्री एजेंट के रूप में लौटे. लेकिन वापसी के बाद से वो सिर्फ स्मैकडाउन का हिस्सा थे, लेकिन अब सीना रॉ में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि जॉन सीना जैसा रेसलर भी किसी चीज से डरता है और वो चीज है छोटी मकड़ी. जॉन सीना ने वजन उठाना इसलिए शुरू किया क्योंकि वो स्कूल में खुदकों बड़े बच्चों से बचाना चाहते थे. उन्होंने बुलिंग के खिलाफ कई सारी मुहिम छेड़ी हैं, जहां वो अपना अनुभव साझा करते हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में वजन उठाया था. उन्होंने 2012 में सुपरस्टार 'ऑफ द ईयर का अवॉर्ड' जीता था, पर उन्होंने इसे लेने से माना करके इसे रिक फ्लेयर को सौंप दिया था.