डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में ही अपनी गर्लफ्रेंड निकी बेला को प्रपोज कर सभी को चौंका दिया. मैच खत्म होते ही सीना ने निकी को बीच रिंग में भरी आंखों से प्रपोज किया और डायमंड रिंग पहनाई.
Trending Photos
नई दिल्ली : डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में ही अपनी गर्लफ्रेंड निकी बेला को प्रपोज कर सभी को चौंका दिया. मैच खत्म होते ही सीना ने निकी को बीच रिंग में भरी आंखों से प्रपोज किया और डायमंड रिंग पहनाई.
TALK ABOUT A #WrestleMania MOMENT! @JohnCena and Nikki @BellaTwins are officially ENGAGED! pic.twitter.com/RaUMfN75lT
— WWE (@WWE) April 3, 2017
बता दें कि रैसलमेनिया 33 मुकाबले के दौरान मरीस ने निकी बेला पर तंज भी कसा था कि जॉन सीना ने उन्हें अभी तक प्रपोज नहीं किया है. मेरीस ने कहा कि निकी बेला मेरे हाथ में रिंग देखकर जलती हैं.
रविवार को रैसलमेनिया 33 के दौरान जॉन सीना और निकी बेला की जोड़ी मुकाबला मिज और मरीस की जोड़ी के साथ था. जॉन और निकी की जोड़ी ने मात्र 5 मिनट में ही अपने विपक्षियों को पटखनी देकर मैच जीत लिया. मैच खत्म होने के साथ ही रिंग का माहौल पूरी तरह रोमांटिक हो गया.
Power couples COLLIDE at The #UltimateThrillRide as @JohnCena & Nikki @BellaTwins take on @mikethemiz & @MaryseMizanin! #WrestleMania pic.twitter.com/RajihFxyzj
— WWE (@WWE) April 3, 2017
मैच जीतने के बाद जो पल सामने आया उसे फैंस ने काफी पसंद किया. काफी महीनों से चले आ रहे लंबे इंतजार और अफवाह को सीना ने खत्म कर दिया. सीना ने बीच रिंग में निकी को प्रपोज किया. इस बीच रिंग के बाहर सीना की मां भी मौजूद थी. दोनों ने इसके बाद मां के पास उन्हें गले लगाया.
THEY'VE DONE IT! @JohnCena and Nikki @BellaTwins get the victory at the same time over @mikethemiz and @MaryseMizanin! #WrestleMania pic.twitter.com/iMxGHLjLCo
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017
इस मैच के बाद शायद अब जॉन सीना लंबे समय तक रिंग में नजर नहीं आएंगे. क्योंकि उन्होंने खुद कुछ दिन आराम करने की बात कही है. हालांकि अभी इन दोनों की शादी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. निकी बेला भी कुछ दिनों तक अब रिंग से बाहर रहेंगी.
EXCLUSIVE: @JohnCena and Nikki @BellaTwins share an emotional moment backstage after getting engaged. #WrestleMania pic.twitter.com/cWnN1shV0t
— WWE (@WWE) April 3, 2017
मैच देखने के लिए आए दर्शकों ने इस पल का जमकर लुत्फ उठाया और तालियों के साथ दोनों को मुबारकबाद भी दिया. रिंग के बाहर जॉन सीना की मां भी मौजूद थी. सीना और निकी रिंग से बाहर आए और मां के पास जाकर उन्हें गले से लगा लिया. इस खास मोमेंट के बाद टि्वटर पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.