JIO से भी सस्ता Airtel का यह प्लान, हर रोज मिल रहा 3.5 GB डाटा
Advertisement
trendingNow1362126

JIO से भी सस्ता Airtel का यह प्लान, हर रोज मिल रहा 3.5 GB डाटा

टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए कंपनियों नए-नए प्लान लॉन्च कर रही है. अब airtel ने JIO को टक्कर देने के लिए नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें कस्टमर्स को हर दिन 3.5 GB डाटा मिलेगा.

एयरटेल पेमेंट बैंक से भुगतान करने पर 75 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है. (file pic)

नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए कंपनियों नए-नए प्लान लॉन्च कर रही है. अब airtel ने JIO को टक्कर देने के लिए नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें कस्टमर्स को हर दिन 3.5 GB डाटा मिलेगा. भारती एयरटेल का यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. 799 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉल के साथ ही STD और वायस कॉलिंग फ्री है. इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है. दरअसल कंपनी ने अपने इस प्लान को अपडेट किया है. पहले इस प्लान में हर रोज 3 GB डाटा मिलता था. इस तरह 28 दिन में कंपनी की तरफ से कुल 98 GB डाटा दिया जा रहा है.

  1. 799 रुपए वाले प्लान को एयरटेल ने अपडेट किया
  2. पहले इस प्लान में हर रोज 3 GB डाटा मिलता था
  3. अब 3.5 GB डाटा के साथ 75 रुपए कैशबैक भी

यदि एयरटेल के इस प्लान को जियो से कंपेयर करें तो 14 GB डाटा ज्यादा दिया जा रहा है. अनलिमिटेड कॉलिंग के ऑफर के तहत यूजर हर दिन 250 मिनट बात कर सकते हैं. पूरे हफ्ते 1000 मिनट तक बात कर सकते हैं. इस लिमिट के तहत यूजर एसटीडी और लोकल दोनों तरह की कॉल कर सकते हैं. यदि एयरटेल यूजर्स इस पैक के लिए भुगतान एयरटेल पेमेंट बैंक से लेते हैं तो उन्हें 75 रुपए का कैशबैक मिलेगा. यानी ऐसा होने पर कैशबैक के बाद आपको 724 रुपए का पैक पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : 32 इंच की स्मार्ट TV पर हैवी डिस्काउंट, सिर्फ आज मिलेगी 8000 की छूट

इस प्लान में रोमिंग वॉयस कॉल के साथ ही 100 लोकल और एसटीडी एसएमएस भी हर दिन मिलेंगे. जियो का यह प्लान एक्सक्लूसिव तौर पर आईफोन यूजर के लिए लॉन्च किया गया था. लेटेस्ट अपडेट के साथ, एयरटेल अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को 28 दिन के लिए कुल 98 जीबी 3जी/4जी डेटा ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़ें : एपल ने ग्राहकों से माफी मांगी, रियायती दर पर मिलेंगी बैटरियां

जियो का ऑफर
यह डाटा रिलायंस जियो द्वारा 799 रुपए वाले पैक में दिए जाने वाले कुल डाटा से 14 GB ज्यादा है. जियो के 799 रुपये पैक में 28 दिन के लिए हर रोज 3 जीबी डाटा मिलता है. इससे पहले, कुछ दिन पहले एयरटेल ने 93 रुपए में 1 GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ 100 लोकल व एसटीडी एसएमएस हर रोज वाला पैक पेश किया था. इस पैक की वैधता 10 दिन है.

टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ें

Trending news