भारत में गैलेक्सी नोट 9 की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि इस प्रीमियम फोन में जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ गेमर्स को आकर्षित करने के लिए क्विक कूलिंग सिस्टम दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि इस प्रीमियम फोन में जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ गेमर्स को आकर्षित करने के लिए क्विक कूलिंग सिस्टम दिया है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि सैमसंग के इस फोन के भारतीय बाजार में क्या कीमत होगी. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 67,990 रुपए है. लेकिन, आप यह स्मार्टफोन 7900 रुपए में भी खरीद सकते हैं.
21 अगस्त तक करें प्री-ऑर्डर
कंपनी के गैलेक्सी नोट सीरीज का यह बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन 6.4 इंच क्यूएचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसे 6GB/8GB रैम और 128GB/512GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में 6 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज वाले गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 67,900 रुपए होगी. वहीं, 8 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए होगी. प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए फोन 10 से 21 अगस्त तक उपलब्ध होगा.
7900 में मिलेगा गैलेक्सी नोट-9
भारती एयरटेल ने घोषणा की है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. यहां आप 7,900 रुपए डाउन पेमेंट देकर ईएमआई पर गैलेक्सी नोट 9 खरीद सकते हैं. इसके अलावा खरीदारों को इसके साथ एयरटेल का पोस्टपेड प्लान भी मिलेगा. इस प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिमाह 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन पैकेज दिया जाएगा. साथ ही अमेजॉन प्राइम, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
जल्द आ रहा है Samsung का स्मार्टफोन, 'इंफिनिटी डिस्प्ले' के साथ होगा लॉन्च
क्या है 7900 रुपए का ऑफर
एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का प्री-ऑर्डर करने के लिए आपको एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर लॉग-ऑन करना होगा. इसके बाद डिवाइस लिस्ट से डिवाइस सिलेक्ट करें, इलिजिबिलिटी चेक करें और फिर 7900 रुपए डाउन पेमेंट करके गैलेक्सी नोट 9 ऑर्डर करें. एयरटेल स्टोर पर इसका प्री-ऑर्डर शनिवार (11 अगस्त) से शुरू होगा और 22 अगस्त से इसकी डिलिवरी दी जाएगी.
क्या है स्पेसिफिकेशन
> सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस यूआई पर चलता है.
> भारत में फोन को 2.7 गीगाहर्ट्ज 64-बिट ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा.
> नोट 9 में दमदार 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है.
> फोन में अपर्चर F/1.5 और F/2.4 ड्यूल अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और अपर्चर F/2.4 के साथ 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिए गए हैं.
> दोनों रियर लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं.