Amazon के लिए मुसीबत बन रही चीन की ये दो कंपनियां, स्ट्रेटजी बदलने से क्या बेड़ा होगा पार?
Advertisement
trendingNow12497938

Amazon के लिए मुसीबत बन रही चीन की ये दो कंपनियां, स्ट्रेटजी बदलने से क्या बेड़ा होगा पार?

Amazon: अमेजन अपनी स्ट्रेटजी को बदल रहा है. अब वह डेली यूज वाले सामान जैसे टूथपेस्ट और डिटर्जेंट बेचने पर फोकस कर रहा है. इस बदलाव के चलते अमेजन के बिजनेस पर दो तरह का असर पड़ा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Amazon के लिए मुसीबत बन रही चीन की ये दो कंपनियां, स्ट्रेटजी बदलने से क्या बेड़ा होगा पार?

Amazon एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. आपको यहां स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, एसी से लेकर तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम मिल जाएंगे. ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के लिए इसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है. लेकिन, अब अमेजन अपनी स्ट्रेटजी को बदल रहा है. अब वह डेली यूज वाले सामान जैसे टूथपेस्ट और डिटर्जेंट बेचने पर फोकस कर रहा है. इस बदलाव के चलते अमेजन के बिजनेस पर दो तरह का असर पड़ा है. एक तरफ तो इस बदलाव से बिक्री की मात्रा और ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ सामानों की एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) में गिरावट आई है. 

Amazon क्यों कर रहा है ऐसा?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने ये कदम चीनी फास्ट-फैशन रिटेलर्स जैसे शीन और टेमु से बढ़ते कॉम्पटीशन की वजह से कर रहा है. दरअसल, चीन की कंपनियां शीन और टेमु बहुत सस्ते और जल्दी डिलीवरी वाले सामान बेच रही हैं. इससे अमेजन को चुनौती मिल रही है. इसलिए अमेजन भी अब सस्ते सामान बेच रहा है ताकि ग्राहक उसके पास ही खरीदारी करें.

क्या चुनौती है?
शीन और टेमु काफी तेजी से ग्रोथ कर रही हैं. लोग इन कंपनियों से सस्ते और स्टाइलिश कपड़े और घर के सामान खरीद रहे हैं. अमेजन को इन कंपनियों से मुकाबला करना है. पिछले कुछ सालों में शीन और टेमु अमेरिका की पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट्स में शामिल हो गई हैं. शीन महिलाओं के कम कीमत वाले फैशन प्रोडक्ट्स बेचती है और टेमु घर की सजावट और घर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को बेचती है. 

यह भी पढ़ें - अमेरिकी चुनाव के बीच चल रहा Elon Musk का हंटर, X ने कई कर्मचारियों को निकाला

सेंसर टॉवर के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में टेमु के अमेरिका में 47 मंथली एक्टिव यूजर्स थे, जबकि शीन के 29 मिलियन थे. ट्रेंडी फैशन आइटम पर फोकस करके और कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स से शीन और टेमु ने मार्केट में अच्छी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. खासकर यंगस्टर्स में यह काफी फेमस है. 

यह भी पढ़ें - पहले Apple ने Intel से खरीदे चिप्स, क्या अब खरीदेगा पूरी कंपनी? समझें क्या है पूरा माजरा

Amazon का प्लान क्या है?
Amazon अपने गोदामों और डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बना रहा है ताकि सस्ते सामान बेचने के बाद भी मुनाफा कमा सके. वे ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स और जल्दी डिलीवरी देकर भी अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि, इसमें एक खतरा भी है. अगर अमेजन सिर्फ सस्ते सामान बेचेगा तो उसकी ब्रांड इमेज खराब हो सकती है और मुनाफा कम हो सकता है. इसलिए अमेजन को सस्ते सामान बेचने के साथ-साथ महंगे और अच्छे प्रोडक्ट्स भी बेचने की जरूरत है.

Trending news