ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया (amazon.com) ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया (amazon.com) ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स अमेजन की तरफ से शुरू किए गए EMI Fest का फायदा उठाकर मामूली कीमत चुकाकर स्मार्टफोन अपने घर ले जा सकते हैं. अमेजन की EMI Fest में रेडमी (Redmi), मोटोरोला (Motorola) और सैमसंग (Samsung) के फोन मिल रहे हैं. फेस्ट में ग्राहकों को बजट स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है. यहां पर आप 300 से 500 रुपए चुकाकर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
इस ऑफर के तहत आपको बाकी का पैसा EMI में देना होगा. इसमें आपको ईएमआई पर मामूली ब्याज देना होता है. फोन की कीमत के अतिरिक्त आपसे कुछ इंटरेस्ट इस प्लान में लिया जाएगा. अमेजन का यह फेस्ट 26 नवंबर तक चलेगा. अमेजन की तरफ से इस ऑफर में बजट स्मार्टफोन के अलावा टेलीविजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
यदि आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. नो कॉस्ट ईएमआई (No cost EMI) का ऑफर Axis, ICICI, HDFC, Citi Bank, SBI, IndusInd, Yes Bank, Kotak, RBL, HSBC, Standard Chartered और Bajaj Finserv के क्रेडिट कार्ड पर भी उपलब्ध हैं. आगे पढ़िए ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरफ से आपको किन-किन फोन पर यह ऑफर दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy On5 Pro
यदि आपके पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप सैमसंग के Galaxy On5 Pro को 356 रुपए प्रतिमाह की किश्त पर घर ला सकते हैं. ऑफर के तहत फोन की कीमत पर 500 रुपए डिस्काउंट दिया जा रहा है. 7990 रुपए पर 500 रुपए का डिस्काउंट करने के बाद यह कीमत 7490 रुपए हो जाती है. इस फोन में वह सभी फीचर्स मौजूद हैं जो एक यूजर के लिए जरूरी हैं. फोन 4G VoLTE है.
फीचर्स
Redmi 4A
रेडमी (Redmi) के इस पॉपुलर फोन को आप 333 रुपए का भुगतान कर घर ला सकते हैं. 6,999 रुपए की कीमत वाला यह फोन लोगों के बीच इतना लोकप्रिय है कि यह लॉन्च होने के बाद सेल में महज 75 सेकेंड के भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इसमें कई फीचर्स महंगे फोन वाले हैं. आपको बता दें कि Xiaomi Redmi 4A भारत का 2GB रैम वाला सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है.
फीचर्स
InFocus Turbo 5 Plus
यदि आप ब्रांडेड फोन के अलावा दूसरा फोन भी ले सकते हैं तो InFocus Turbo 5 Plus बजट फोन के तौर पर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. 3GB रैम के साथ ही इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. 7999 रुपए की कीमत और 380 रुपए प्रतिमाह की ईएमआई पर वाले इस फोन में और भी कई दमदार फीचर्स है.
फीचर्स
Moto E4
Moto का यह फोन भी यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. कम कीमत में अच्छे फीचर्स आपको इस फोन में मिल जाएंगे. 8,230 रुपए की कीमत वाला यह फोन अमेजन फेस्ट के दौरान 394 रुपए प्रतिमाह की ईएमआई पर मिल रहा है. इस फोन में कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स दिए हैं.
फीचर्स