12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल का यह लॉन्चिंग इवेंट शुरू होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल मंगलवार को एक साथ 3 आईफोन की सौगात देने जा रही है. iPhone 8, iPhone 8plus और iPhone x ये तीनों फोन कंपनी की दसवीं सालगिरह के मौके पर एक स्पेशल इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. माना जा रहा है इस मौके पर एप्पल LTE सपोर्ट वाला एप्पल वाच, 4K टीवी सहित कई और प्रॉडक्ट्स पेश कर सकता है. चर्चा ऐसी भी है कि एप्पल का फ्लैगशिप iPhone X बैजल लैस होगा इसलिए लोगों का इस पर विशेष ध्यान रहेगा.
जर्मन वेबसाइट Macerkopf के मुताबिक एप्पल 15 सितंबर से अपने प्रॉडक्ट के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर देगा. हालांकि एप्पल ने अभी प्री-ऑर्डर की तारीख के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. आमतौर पर एप्पल लॉन्च इवेंट के बाद ही अपने प्रोडक्ट्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर देता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एप्पल अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू भी कर देगा.
1000 डॉलर हो सकती है कीमत
वहीं iPhone 8 की आधिकारिक कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि iPhone 8 के प्रीमियम वर्जन की कीमत 1000 डॉलर के आसपास हो सकती है, यानी इसके 128GB वर्जन की कीमत 65,000 के आसपास होगी. इस बार कंपनी अपने s वैरिएंट का ट्रेंड फॉलो न करते हुए आईफोन लॉन्च कर रही है. हर बार की तरह इस बार भी कंपनी iOS का नया वर्जन iOS 11 लाएगी.
ये फीचर्स हैं अपेक्षित
एप्पल के इस नए फोन से संबंधित कई तरह की जानकारियां और फोटो लीक सामने आ चुके हैं. जिनके मुताबिक माना जा रहा है यह टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह बायोमैट्रिक स्कैनर फेस आईडी से लैस होगा. फोन में वायरलैस चार्जर, टैबलेट की तरह dock Bar जैसे फीचर्स हो सकते हैं. माना जा रहा है मैसेजिंग और इंस्टैंट मैसेजिंग को एक अलग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने. ऐनिमोजी एनिमेटेड इमोजी कैरेक्टर्स दिए हैं. OLED डिस्प्ले वाले इन फोन्स को कंपनी कई नए रंगों में लॉन्च कर सकती है.