फेसबुक का बड़ा खुलासा : 20 करोड़ अकाउंट फर्जी, भारत में सबसे ज्यादा
Advertisement
trendingNow1371210

फेसबुक का बड़ा खुलासा : 20 करोड़ अकाउंट फर्जी, भारत में सबसे ज्यादा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (facebook) ने अपने 14 साल पूरे होने पर बड़ा खुलासा किया है. कुछ देशों को छोड़कर बाकी सभी देशों में फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट बनी हुई है.

फेसबुक का बड़ा खुलासा : 20 करोड़ अकाउंट फर्जी, भारत में सबसे ज्यादा

हैदराबाद : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (facebook) ने अपने 14 साल पूरे होने पर बड़ा खुलासा किया है. कुछ देशों को छोड़कर बाकी सभी देशों में फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट बनी हुई है. अब फेसबुक की तरफ से खुलासा किया गया है कि करीब 20 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं. यही नहीं भारत उन देशों में है, जहां इस तरह के खातों की संख्या बहुत अधिक है. फेसबुक ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, '2017 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा दोहरे खातों की हिस्सेदारी हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) का लगभग 10 प्रतिशत है.'

  1. भारत में फर्जी खाताधारकों की संख्या बहुत अधिक
  2. फेसबुक ने अपने 14 साल पूरे होने पर किया खुलासा
  3. दिसंबर 2016 के मुकाबले 2017 में बढ़े ऐसे खाताधारक

विकासशील देशों में फर्जी अकाउंट ज्यादा
रिपोर्ट में कहा गया, 'हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली अथवा प्रतिरूप खातों की संख्या अधिक है.' 31 दिसंबर 2017 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर 2016 से 14 प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़ें : Reliance का एक और बंपर ऑफर, केवल JIO वालों को ही मिलेगा फायदा

एक साल पहले एमएयू संख्या 1.86 अरब थी
31 दिसंबर 2016 को एमएयू की संख्या 1.86 अरब थी, जिसमें 6 प्रतिशत यानी 11.4 अरब 'नकली खाते' थे. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम में उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दिसंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2017 में अधिक रही. डुप्लीकेट (नकली) खाते वे खाते हैं जो कोई उपयोगकर्ता अपने मुख्य खाते के अतिरिक्त रखता है.

यह भी पढ़ें : इस बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर ऑर्डर किया iPhone 8, डिलीवर हुआ डिटर्जेंट

रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि नकली या फर्जी खातों का अनुमान खातों के सीमित नमूने की आंतरिक समीक्षा पर आधारित है. कंपनी ने कहा कि फर्जी या नकली खातों का अनुमान वास्तविक संख्या से अलग हो सकता है. इस तरह के खातों को पैमाने पर मापना बहुत मुश्किल है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news