Google Theft Detection Lock Feature: फोन चोरी होने से लोगों का डेटा भी चला जाता है. लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. Google आपके Android स्मार्टफोन को चोरी से बचाने के लिए एक नया फीचर लाया है. इस फीचर का नाम "Theft Detection Lock" है.
Trending Photos
Theft Detection Lock: स्मार्टफोन की सेफ्टी आज के समय में सबसे बड़ा मुद्दा है. फोन में लोगों का जरूरी डेटा होता है. इसलिए फोन चोरी होने से लोगों का डेटा भी चला जाता है. लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. Google आपके Android स्मार्टफोन को चोरी से बचाने के लिए एक नया फीचर लाया है. इस फीचर का नाम "Theft Detection Lock" है. यह फीचर चोर के छक्के छुड़ा देगा. वो सिर पीटता रह जाएगा लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगेगा. आइए आपको बताते हैं कैसे?
गूगल का नया फीचर यूजर को फोन चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ऐसा फीचर है कि अगर आपका फोन चोरी भी हो जाता है तो चोर के लिए वह किसी काम का नहीं रहेगा. चोर आपके डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा. यह फीचर यूजर के डेटा की सेफ्टी को सुनिश्चित करता है.
X पर किया पोस्ट
यह फीचर अमेरिका में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर करके इसके बारे में जानकारी शेयर की है. गूगल चोरी से जुड़े फीचर्स के तीन प्रमुख कंपोनेंट्स रोल आउट कर रहा है. इसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक शामिल है.
Google is starting to roll out Theft Detection Lock, Offline Device Lock, and Remote Lock to Android users in the US!
I just checked my Xiaomi 14T Pro and noticed that I have Theft Detection Lock and Offline Device Lock but not Remote Lock. Some Pixel users in the US tell me… twitter.com/oxOpCFpex8
Mishaal Rahman MishaalRahman October 5, 2024
मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करता है जो यह पता लगा सकता है कि फोन किसी यूजर के हाथ से छीन लिया गया है और चोर पैदल या गाड़ी से भागने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही फीचर को यह पता चलता है तो फोन अपने आप थेफ्ट डिटेक्शन लॉक मोड में चला जाता है और स्मार्टफोन तुरंत लॉक हो जाता है. इससे चोर को यूजर के डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा.
यह भी पढें - iPhone यूजर्स की होने वाली है चांदी, जल्दी मिलेंगे Apple Intelligence फीचर्स, जानें डेट
इसी तरह ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर भी अपने आप ट्रिगर हो जाएगा, जब कोई चोर फोन को लंबे समय तक इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करेगा. रिमोट लॉक फीचर स्मार्टफोन मालिकों को फाइंड माई डिवाइस मैनेजर का इस्तेमाल करके चोरी हुए डिवाइस को लॉक करने की सुविधा देता है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि यूजर के पास स्मार्टफोन के डेटा पर पूरा कंट्रोल हो.
यह भी पढें - एंड्रॉयड फोन में छिपी होती हैं इतनी सारी सुपरपावर्स, आपको जरूर होनी चाहिए पता
कब मिलेगा यह फीचर?
Google अगस्त से इन बीटा फीचर्स को टेस्ट कर रहा है. आने वाले कुछ हफ्तों में इस फीचर को योग्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन में रोल आउट किया जाएगा. इन फीचर्स को स्मार्टफोन पर सेटिंग्स के बाद गूगल और फिर गूगल सर्विसेज मेनू से एक्सेस किया जा सकता है. यह भी सुनिश्चचित करें कि आप गूगल प्ले स्टोर वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हों.