हार्दिक का महिला के साथ वीडियो वायरल, ट्विटर पर आए Funny कमेंट्स
Advertisement
trendingNow1351051

हार्दिक का महिला के साथ वीडियो वायरल, ट्विटर पर आए Funny कमेंट्स

 सोशल मीडिया पर हार्दिक के वायरल वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ उस पर यूजर्स फनी कमेंट्स कर रहे हैं.

हार्दिक पटेल वीडियो में एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ रही है. (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: गुजरात की चुनावी राजनीति में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. 24 साल के नौजवान नेता हार्दिक पटेल की एक सीडी वायरल हो गई है. पाटीदार अनामत (आरक्षण) आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की महिला के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भी भूचाल आ गया. यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में होटल के रूम में हार्दिक एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. सीडी बाहर आते ही विरोधियों को मौका मिल गया है. वह सीडी पर हार्दिक से सफाई मांग रहे हैं. वहीं, हार्दिक के समर्थक इसे विपक्षी दल की गंदी राजनीति करार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक के वायरल वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ उस पर यूजर्स फनी कमेंट्स कर रहे हैं.

  1. यू-ट्यूब पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का वीडियो वायरल
  2. वीडियो में हार्दिक होटल के रूम में महिला के साथ नजर आ रहे हैं
  3. हार्दिक के वीडियो पर यूजर्स ने ट्विटर पर फनी कमेंट्स किए

हार्दिक का क्या कहना है
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का वीडियो के बारे में कहना है कि यह नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात है. बात साफ है कि गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है. दरअसल, हार्दिक ने कुछ दिनों पहले ही किसी वीडियो वायरल होने का शक जताया था. बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. गुजरात में बीजेपी 22 साल से सत्ता में है.

हार्दिक के वीडियो पर ट्विटर पर मिले ये कमेंट्स

कथित सेक्स सीडी सामने आने पर बोले हार्दिक पटेल - यह महिलाओं का अपमान है

- @Arfirapchik लिखते हैं कि तम्बाकू मांगोगे बीडी देंगे, विकास मांगा तो सीडी देंगे.

- @AakashGauttam ने ट्विटर पर लिखा है- आज HardikPatel ने कांग्रेस जॉइन करने की सारी योग्यताएं पूरी कर दी हैं.

@Suryavanshi8888 ने ट्विटर पर लिखा- शराब, कबाब और शबाब  के शौकीन @HardikPatel का मानना है कि सीडी के पीछे बीजेपी है, लेकिन सीडी के अंदर तो तुम ही हो ना या कोई शक है?

@dpandey00 ने ट्विटर पर लिखा वो लोग सीडीयाँ बनाते रहे...हम घण्टा हिलाते रहे!

Trending news