Earbuds VS Airpods: एयरपॉड्स और ईयरबड्स दोनों ही एक तरह के इयरफोन होते हैं जो आपके कानों में फिट हो जाते हैं और आपको म्यूजिक सुनने या कॉल करने की सुविधा देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इनमें क्या अंतर होता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
अगर आप फोन से म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो आपने AirPods और Earbuds के बारे में जरूर सुना होगा. ये दोनों ही एक तरह के इयरफोन होते हैं जो आपके कानों में फिट हो जाते हैं और आपको म्यूजिक सुनने या कॉल करने की सुविधा देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इनमें क्या अंतर होता है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती. अगर आपको भी इसके बारे में नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. हम आपको दोनों के बारे में बताते हैं.
AirPods क्या होते हैं?
Apple का ब्रांड - AirPods ऐप्पल कंपनी का एक प्रोडक्ट है, जिसे खासतौर पर ऐप्पल के डिवाइसेस जैसे iPhone, iPad, और Mac के साथ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है.
सीमलेस कनेक्शन - एयरपॉड्स ऐप्पल डिवाइसेस के साथ बहुत आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं और इनके बीच एक बेहतरीन सिंक होता है.
अतिरिक्त फीचर्स - एयरपॉड्स में कई अतिरिक्त फीचर्स होते हैं जैसे कि ऑटो-कनेक्ट, नॉइज कैंसिलेशन, और सिरी को एक्टिवेट करने की सुविधा.
वायरलेस कनेक्टिविटी - AirPods पूरी तरह से वायरलेस होते हैं और ब्लूटूथ के माध्यम से आपके डिवाइस से कनेक्ट होते हैं.
यह भी पढ़ें - BSNL दे सकता है बिना सिम के कॉल करने की सुविधा, जानें कैसे करेगी काम, Jio-Airtel को हो रही धक-धक
Earbuds क्या होते हैं?
ब्रांड्स - Earbuds कई अलग-अलग ब्रांड्स द्वारा बनाए जाते हैं और अलग-अलग तरह के डिजाइन और फीचर्स में उपलब्ध होते हैं.
वायर्ड या वायरलेस - ईयरबड्स वायर्ड या वायरलेस दोनों हो सकते हैं. वायर्ड ईयरबड्स एक ऑडियो जैक के माध्यम से आपके डिवाइस से जुड़े होते हैं, जबकि वायरलेस ईयरबड्स ब्लूटूथ से कनेक्ट होते हैं.
फीचर्स - ईयरबड्स में भी कई तरह के फीचर्स होते हैं, जैसे नॉइज कैंसिलेशन, बेस बूस्ट, और कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर.
डिजाइन - ईयरबड्स का डिजाइन कई तरह का होता है और अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होते हैं.
यह भी पढ़ें - समय रहते इन 5 तरीकों से करें असली और नकली iPhone चार्जर की पहचान, बच जाएगा आपका महंगा डिवाइस
कौन सा आपके लिए बेहतर है?
अगर आप ऐप्पल यूजर हैं और आप एक ऐसे ईयरफोन की तलाश में हैं जो आपके ऐप्पल डिवाइस के साथ आसानी से काम करे और जिसमें कई एडवांस फीचर्स हों, तो AirPods आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन, अगर आप किसी भी डिवाइस के साथ इस्तेमाल होने वाले ईयरफोन की तलाश में हैं, तो आप Earbuds खरीद सकते हैं.