WhatsApp कॉल कैसे होती है रिकॉर्ड? क्या है प्रोसेस, ज्यादातर लोगों को नहीं पता होती ये Trick
Advertisement
trendingNow12510188

WhatsApp कॉल कैसे होती है रिकॉर्ड? क्या है प्रोसेस, ज्यादातर लोगों को नहीं पता होती ये Trick

WhatsApp Call Record: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. कई लोग व्हाट्सएप के जरिए कॉल करते हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Record) हो सकती है या नहीं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp कॉल कैसे होती है रिकॉर्ड? क्या है प्रोसेस, ज्यादातर लोगों को नहीं पता होती ये Trick

WhatsApp Calls: आज के समय में ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. यह एक इंस्टैंट मैसजिंग ऐप है, जिसका यूज लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने के लिए करते हैं. इसके साथ ही लोगों को इसके जरिए ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने की सुविधा मिलती है. कई लोग व्हाट्सएप के जरिए कॉल करते हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Record) हो सकती है या नहीं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp कॉल रिकॉर्ड 
नॉर्मल कॉल तो आसानी से रिकॉर्ड हो सकती है. इसका तरीका भी सबको मालूम होता है. लेकिन, क्या व्हाट्सएप कॉल भी रिकॉर्ड हो सकती है. इसके बारे में लोगों को नहीं पता होता. ज्यादातर लोगों को लगता है कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड नहीं होती है, क्योंकि व्हाट्सएप में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं आया है. लेकिन, ऐसा नहीं है. आप नॉर्मल कॉल की तरह व्हाट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

यह भी पढ़ें - टेक्नोलॉजी के इस दौर में Nvidia के सीईओ Jensen Huang क्यों नहीं पहनते घड़ी? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

कैसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड 
यह सही बात है कि WhatsApp में कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर नहीं है. इसलिए व्हाट्सएप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं की जा सकती. लेकिन, आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं जो व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं. जैसे कि Cube ACR और Salestrail. साथ ही ये ऐप्स बिल्कुल फ्री हैं आपको इन्हें यूज करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. 

यह भी पढ़ें - क्या लैपटॉप से करना चाहिए फोन चार्ज? 99% लोगों को नहीं होता पता, जानें ये जरूरी बात

क्या करना होगा?
आप अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे जरूरी परमिशन देनी होंगी. जैसे माइक्रोफोन और स्टोरेज का एक्सेस. इसके बाद आप व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

Trending news