भारत में धड़ल्ले से बिक रहे स्मार्टफोन्स, दूसरे नंबर पर रहा Apple, जानें पहले नंबर पर कौन सा ब्रांड?
Advertisement
trendingNow12499145

भारत में धड़ल्ले से बिक रहे स्मार्टफोन्स, दूसरे नंबर पर रहा Apple, जानें पहले नंबर पर कौन सा ब्रांड?

India Smartphone Market: लोग नए फोन्स खरीदना पसंद करते हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है. भारत में स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2024) में 3% की सालाना वृद्धि हुई है. साथ ही इनकी कीमत में 12% की सालाना बढ़ोतरी हुई है. 

भारत में धड़ल्ले से बिक रहे स्मार्टफोन्स, दूसरे नंबर पर रहा Apple, जानें पहले नंबर पर कौन सा ब्रांड?

Best Sellling Smartphones Company in India: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. लोग नए फोन्स खरीदना पसंद करते हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है. भारत में स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर 2024) में 3% की सालाना वृद्धि हुई है. साथ ही इनकी कीमत में 12% की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो किसी भी तिमाही के लिए अब तक का सबसे ज्यादा है. इस तिमाही में 5G फोन्स को बोलबाला रहा और उनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. 

काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण है कि लोग अब महंगे फोन खरीद रहे हैं. वहीं, बिक्री बढ़ने का कारण है कि इस साल लोगों ने फेस्टिवल सीजन के दौरान काफी फोन्स खरीदे. 

इस कंपनी ने मारी बाजी 
सैमसंग ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और 2024 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ब्रांड बना. मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 22.8% रही. काउंटरपॉइंट के एक सीनियर एनालिस्ट प्रचिर सिंह ने कहा कि "सैमसंग की मार्केट में हिस्सेदारी 23% है, जो सबसे ज्यादा है. कंपनी अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज पर ध्यान दे रही है और सस्ते फोन भी बेहतर बना रही है. कंपनी अपने मिड रेंज और थोड़े महंगे ए-सीरीज फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स भी दे रही है, जिससे लोग महंगे फोन खरीदने के लिए प्रेरित हो रहे हैं." 

दूसरे नंबर पर रही ये कंपनी 
ऐप्पल दूसरे नंबर पर है और इसकी बाजार में हिस्सेदारी 22% है. ऐप्पल छोटे शहरों में भी ज्यादा ध्यान दे रहा है, जिससे नए आईफोन की बिक्री बढ़ रही है. फेस्टिवल सीजन से पहले आईफोन 15 और आईफोन 16 की अच्छी बिक्री से भी ऐप्पल को फायदा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक लोग अब महंगे फोन खरीद रहे हैं और ऐप्पल भारत में महंगे फोन खरीदने वालों के लिए पहली पसंद बन गया है. इसकी वजह ऐप्पल की ब्रांड इमेज है. 

यह भी पढ़ें - इन iPhone यूजर्स को मिलेगा फ्री में फोन रिपेयर कराने का ऑफर, जानें क्या आप होंगे शामिल?

वैल्यू शेयर के मामले में वीवो, ओप्पो और शाओमी से तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. लेकिन बिक्री के मामले में वीवो पहले नंबर पर रहा. इसके बाद शाओमी, सैमसंग, ओप्पो और रियलमी हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च के एनालिस्ट शुभम सिंह ने कहा कि "वीवो ने पूरे साल अच्छी संख्या में फोन बनाए रखे और भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी बन गई है."

यह भी पढ़ें - चैट फिल्टर से कितना अलग है WhatsApp का नया कस्टम चैट लिस्ट फीचर? समझें दोनों में अंतर

5G फोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई
इस तिमाही में 5G फोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई और कुल बिक्री का 81% हिस्सा था. 10 हजरा से 15 हजार रुपये के बीच के फोन में 5जी फोन की बिक्री 93% तक पहुंच गई है, क्योंकि कंपनियां सस्ते फोन में भी 5G ला रही हैं. 

Trending news