Apple ने दिया फैन्स को झटका! iPhone 16 को लेकर उड़ी ये अफवाह, सुनकर आप भी हो जाएंगे मायूस
Advertisement
trendingNow11970630

Apple ने दिया फैन्स को झटका! iPhone 16 को लेकर उड़ी ये अफवाह, सुनकर आप भी हो जाएंगे मायूस

नई अफवाह है कि iPhone 16 और 16 Plus दोनों में 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट रहेगा, जो ठीक नहीं है, क्योंकि बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में जिनकी कीमत 70 हजार रुपये है, उनमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट स्टैंडर्ड माना जाता है. 

 

Apple ने दिया फैन्स को झटका! iPhone 16 को लेकर उड़ी ये अफवाह, सुनकर आप भी हो जाएंगे मायूस

Apple iPhone 15 Series अभी भी लेटेस्ट है, लेकिन iPhone 16 को लेकर चर्चाएं अभी से शुरू हो गई हैं. जो अफवाहें सामने आ रही है, वो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. लेकिन कुछ अफवाहों को जानकर आप भी मायूस हो सकते हैं. नई अफवाह है कि iPhone 16 और 16 Plus दोनों में 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट रहेगा, जो ठीक नहीं है, क्योंकि बाकी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में जिनकी कीमत 70 हजार रुपये है, उनमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट स्टैंडर्ड माना जाता है. 

फैन्स को लगेगा झटका

Apple ने अपनी iPhone 15 सीरीज में भी 60Hz रिफ्रेश रेट को जारी किया है. कंपनी ने मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड डिजाइन को तो जोड़ा है, लेकिन गैर-प्रो आईफोन्स में रिफ्रेश रेट अपग्रेड करने में झिझक रहा है. साउथ कोरियन टेक साइट Naver और ट्विटर लीकर @Tech_Reve सहित कई सोर्सेस से पता चलता है कि आईफोन 16 सीरीज में इस पर कोई सुधार नहीं होगा. डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग ने भविष्यवाणी की है कि 2025 तक ऐप्पल अपने बेस मॉडल में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन को पेश कर सकता है. 

 

 

अफवाह की मानें तो आईफोन 16 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल में 6.12-इंच का डिस्प्ले और प्लस वैरिएंट में 6.69-इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट रहेगा, जो उम्मीद देती है कि स्क्रीन बड़ी होगी. यह थोड़ा निराश करने वाला है, क्योंकि Samsung और Google जैसे कॉम्पिटीटर्स अपने स्टैंडर्ड मॉडल्स में हाई रिफ्रेश रेट को अपना चुका है. कुछ मोटोरोला के मिड-रेंज स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट पेश करता है. ऐप्पल अभी भी 60hz रिफ्रेश रेट पर कायम है, जो काफी कम है.

कम रिफ्रेश रेट का रहना कुछ मामलों में ग्राहकों को राहत देने वाला हो, जैसे अच्छी बैटरी लाइफ और कीमत. लेकिन नए मॉडल में एक्सपीरियंस अच्छा नहीं मिले तो क्या फायदा. कंपनी ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है. उसने नहीं बताया है कि आईफोन 16 में क्या होगा. अभी सिर्फ अफवाहें हैं. लॉन्चिंग के समय ही पता चल पाएगा कि कंपनी आने वाले आईफोन में कितना रिफ्रेश रेट पेश करेगी. 

Trending news