iPhone 16 का डिजाइन होगा सबसे हसीं-सबसे जवां! पहली झलक ने खोले कई राज
Advertisement
trendingNow12189896

iPhone 16 का डिजाइन होगा सबसे हसीं-सबसे जवां! पहली झलक ने खोले कई राज

कुछ लीक हुई तस्वीरों से पहले ही अंदाजा लग गया है कि iPhone 16 मॉडल कैसे दिखेंगे और इंटरनेट पर लगातार तरह-तरह के डिजाइन सामने आ रहे हैं, जिससे लगता है कि Apple साल 2024 में iPhones के डिजाइन में कुछ बदलाव करेगा. 

 

iPhone 16 का डिजाइन होगा सबसे हसीं-सबसे जवां! पहली झलक ने खोले कई राज

2024 आते ही लोग iPhone 15 सीरीज भूल गए हैं और चर्चा iPhone 16 की होने लगी है. हर साल ऐप्पल सितंबर में अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करता है. आने वाले iPhones के बारे में बहुत सी जानकारियां सामने आई हैं. कुछ लीक हुई तस्वीरों से पहले ही अंदाजा लग गया है कि iPhone 16 मॉडल कैसे दिखेंगे और इंटरनेट पर लगातार तरह-तरह के डिजाइन सामने आ रहे हैं, जिससे लगता है कि Apple साल 2024 में iPhones के डिजाइन में कुछ बदलाव करेगा. 
 
टिपस्टर Sonny Dickson ने एक्स पर डमी यूनिट्स की लीक इमेज को शेयर किया है, तस्वीरों में नए डिजाइन के कैमरे दिखाई दे रहे हैं, खासकर रेगुलर iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल में कैमरे अब सीधी रेखा में लगे होंगे, जबकि iPhone 13 सीरीज में ये तिरछे थे.

लीक से पता चलता है कि रेगुलर iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कैमरा अब पिल की तरह गोल शेप में पीछे की तरफ होगा. वहीं Pro मॉडल यानी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max थोड़े बड़े हो सकते हैं. ये बदलाव दिखने में तो अच्छे लगेंगे ही, साथ ही फोन और भी अच्छे लग सकते हैं.

मिल सकता है नया बटन

लीक में ये भी बताया गया है कि iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडलों में बाईं तरफ एक नया बटन होगा जिसे 'एक्शन बटन' कहा जाता है. ये बटन पहले iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में दिया गया था.

क्या होगा खास?

ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह बटन लोगों को आसानी से वीडियो बनाने में मदद करेगा. रेगुलर बटन के उलट, इसे दबाने पर यह हिलेगा नहीं बल्कि इसमें एक खास टेक्नोलॉजी होगी जिसे 'हैप्टिक फीडबैक' कहते हैं. इसका मतलब है कि इसे छूने पर आपको कंपन महसूस होगा. यह बटन कितने जोर से दबाया गया है ये भी बता पाएगा क्योँकि इसमें एक खास प्रेशर सेंसर भी होगा. इस साल आने वाले सभी iPhone 16 मॉडलों में आपको रेगुलर लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type-C पोर्ट भी देखने को मिलेगा.

लीक के मुताबिक इस साल आने वाले iPhone 16 Pro में बड़ा 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा. वहीं सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का और भी बड़ा डिस्प्ले होने की उम्मीद है. अगर लीक की बात मानी जाए तो रेगुलर मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus के साइज में कोई बदलाव नहीं होगा और ये पिछले मॉडल के स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच और 6.7 इंच के साथ ही आएंगे.

Trending news