Reliance Jio Prepaid Plan: जियो ने देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. साथ ही जियो ने कोने-कोने में भी इंटरनेट पहुंचाया. रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक प्लान पेश किए हैं. इनमें यूजर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं.
Trending Photos
Reliance Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. देश भर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. जियो ने देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. इसके लॉन्च के बाद से कई यूजर्स इंटरनेट यूज करने लगे. साथ ही जियो ने कोने-कोने में भी इंटरनेट पहुंचाया. रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक प्लान पेश किए हैं. इनमें यूजर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं.
रिलायंस जियो का 319 रुपये का प्लान
आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. हम जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो 319 रुपये की कीमत वाला लोकप्रिय प्लान है. इस प्लान में आपको क्या-क्या मिलता है, आइए विस्तार से जानते हैं.
प्लान की खासियत
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कैलेंडर मंथ की वैलिडीटी के साथ आता है. यानी कि अगर आपने इसे 3 सितंबर को रिचार्ज कराया तो आपको अगला रिचार्ज 3 अक्टूबर को कराना होगा. यह प्लान पूरे महीने चलता है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 GB डेटा की सुविधा मिलती है. साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. यानी कि आप पूरे महीने तक किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Whatsapp का ये नीला गोला हो जाएगा और भी मजेदार, फटाक से देगा जवाब, ऐसे दे पाएंगे कमांड
अन्य सुविधाएं
इस प्लान में यूजर को रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते. इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो जियो की वेबसाइट, MyJio ऐप या अन्य यूपीआई ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे से रिचार्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - मार्केट में धमाल मचाने को तैयार iPhone 16, साथ में Apple ला सकता है ये AI फीचर्स