पिछले दिनों नोकिया 3310 फिर से लॉन्च होने की खबरों के कारण चर्चा में था. अब इसे पसंद करने वाले लोगों के लिए एक और खुशखबरी आई है. कंपनी ने नोकिया 3310 (Nokia 3310) के 4G वर्जन को लॉन्च कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : पिछले दिनों नोकिया 3310 फिर से लॉन्च होने की खबरों के कारण चर्चा में था. अब इसे पसंद करने वाले लोगों के लिए एक और खुशखबरी आई है. कंपनी ने नोकिया 3310 (Nokia 3310) के 4G वर्जन को लॉन्च कर दिया है. कुछ ही हफ्ते पहले इस फोन को TENAA सर्टिफिकेशन मिलने की खबर आई थी. इस फोन को कंपनी ने अपनी चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है. इससे पहले Nokia 3310 के 3G और 2G वेरिएंट लॉन्च किए गए थे. यह फोन युन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यह फोन भारतीय बाजार में जियो फोन को टक्कर दे सकता है.
नोकिया का यह फोन वाई-फाई और हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है. एचएमडी ने चीन में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है. अभी चीन के बाहर दूसरे बाजारों में फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
डिस्पले
नोकिया 3310 के 4G वेरिएंट में 320×240 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 2.4 इंच की डिस्प्ले है. यह 4G वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 512 एमबी इंटरनल मेमोरी है. हालांकि इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : जल्द लॉन्च होने वाला है SAMSUNG का Galaxy S9
कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए नोकिया के इस फीचर फोन में ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और वाई-फाई 802.11 है. यह एफएम रेडियो को भी सपोर्ट करता है. फीचर फोन के लिहाज से इसमें दमदार 1200 mAh की बैटरी दी गई है.
कैमरा
नोकिया के नए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 MP का रियर कैमरा दिया गया है. हैंडसेट का साइज 117 x 52.4 x 13.35 मिलीमीटर और वजन 88.1 ग्राम है. फोन फ्रेश ब्लू और डार्क ब्लू कलर में बाजार में उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को अगले महीने स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) टेक शो में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है.