JIO वालों को आज से मिलेगा ये फायदा, भूल जाओगे पुराना सबकुछ
Advertisement
trendingNow1361632

JIO वालों को आज से मिलेगा ये फायदा, भूल जाओगे पुराना सबकुछ

जियो ने नए साल पर 2 नए प्रीपेड ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स को न्यू इयर विश किया है. जियो ने 199 और 299 रुपए के हैपी न्यू ईयर 2018 प्रीपेड ऑफर पेश किए हैं. 

नए एलान के दम पर रिलायंस जियो 2018 का आगाज भी धमाकेदार करेगी.

नई दिल्ली: 2017 में अपने नए एलान के दम पर टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मचाने वाली रिलायंस जियो 2018 का आगाज भी धमाकेदार करेगी. जियो यूजर्स को आज यानी 1/1/2018 से 2 नए प्लान की सुविधा मिलेगी. जियो ने नए साल पर 2 नए प्रीपेड ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स को न्यू ईयर विश किया है. जियो ने 199 और 299 रुपए के हैपी न्यू ईयर 2018 प्रीपेड ऑफर पेश किए हैं. जिनमें कस्मटर्स को पहले से ज्यादा इंटरनेट डाटा मिलेगा. 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.2 जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए सभी प्राइम मेंबर्स को जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन भी मिलेगा. वहीं, कंपनी ने 299 रुपए का प्लान भी पेश किया. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2जीबी 4जी स्पीड डाटा मिलेगा.

  1. जियो ने नए साल पर 2 प्रीपेड ऑफर्स से हैपी न्यू ईयर विश किया
  2. 199 रुपए के प्लान में रोजाना 1.2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा
  3. 299 रुपए के प्लान में रोजाना 2जीबी 4जी डाटा मिलेगा

पूरे महीने 33.6 जीबी डाटा
जियो के 199 रुपए के प्लान में हर दिन ग्राहकों को 1.2 जीबी डाटा मिल रहा है. इसकी वैलेडिटी 28 दिन की होगी. इसका मतलब ग्राहकों को पूरे महीने में 33.6 जीबी डाटा मिलेगा. फ्री वॉयस कॉल के अलावा जियो के अन्य फायदे भी इस रिचार्ज पैक पर मिलेंगे.

299 के प्लान पर 56 जीबी डाटा
जियो ने दूसरा प्लान 299 रुपए में लॉन्च किया है. यह पहले के सभी प्लान के मुकाबले सबसे बेहतर प्लान माना जा रहा है. इसमें न सिर्फ कम पैसों में 499 वाले फायदे मिल रहे हैं. बल्कि, रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा. इसका मतलब पूरे महीने 56 जीबी डाटा यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे. ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो ने यह प्लान लॉन्च किया है.

2018 में जियो के ये प्लान भी
दो नए प्लान के अलावा जियो के पुराने प्लान में अब भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. कंपनी के 149 रुपए के प्लान में 28 दिन वैधता के अलावा 4 जीबी डाटा मिलता है. यह प्लान उन लोगों के लिए जो डाटा कम खर्च करते हैं. इसके अलावा 399, 459, 499 रुपए के प्लान भी जारी रहेंगे. इन सभी प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है. 

Trending news