रिलायंस JIO ने निकाली है बंपर वैकेंसी, careers.jio.com पर करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1379964

रिलायंस JIO ने निकाली है बंपर वैकेंसी, careers.jio.com पर करें अप्लाई

रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. Reliance Jio ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में जॉब ऑफर की है.

नई दिल्ली: रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. Reliance Jio ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अपनी योग्यता के अनुसार आप पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं. लॉन्चिंग के समय रिलायंस जियो में 1.20 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा था. इसके अलावा रिलायंस जियो में नौकरी करने के भी मौके हैं. जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में जॉब ऑफर की है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पहली बार रिलायंस जियो की ओर से नौकरी दी जा रही है, इससे पहले भी समय-समय पर वैकेंसी निकलती रही हैं.

  1. RIL के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं
  2. मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech वाले कर सकते हैं अप्लाई
  3. अनुभवी लोगों के साथ फ्रेशर भी कर सकते हैं अप्लाई

संस्थान का नाम: रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड
पदों के नाम: ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से BE/B.Tech
अनुभव: फ्रेशर
सैलरी: फिलहाल खुलासा नहीं
लोकेशन: नवी मुंबई
चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
कैसे आवेदन करें: Reliance JIO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें जॉब के लिए एप्‍लाई
आप जियो.कॉम और करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर जॉब के लिये एप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिये सबसे पहले आप को खुद को रजिस्‍टर करना होगा. जब आप रजिस्‍टर करेंगे तो आप का मोबाइल नंबर मांगेगा. पूरा फार्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरि‍ए कन्‍फर्मेशन आएगा. इसके बाद आप को फिर से करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर लॉग-इन करना होगा. जिसमें आप को चार ऑप्‍शन नजर आयेंगे.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Trending news