Samsung Galaxy S25 Series Leaks: सैमसंग अगले साल की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इसके लॉन्च से पहले ही इसके बारे में कई अफवाहें सामने आ रही हैं. हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के स्मार्टफोन के केस ऑनलाइन लीक हुए हैं.
Trending Photos
Samsung Galaxy S25 Series Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने यूजर्स के हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आती है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज में कई स्मार्टफोन्स ऑफर करती है. सैमसंग अगले साल की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर सकता है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इसके लॉन्च में थोड़ा समय बाकी है लेकिन, अभी से इसके बारे में जानकारी सामने आ रही हैं. इसके लॉन्च से पहले ही इसके बारे में कई अफवाहें सामने आ रही हैं. हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के स्मार्टफोन के केस ऑनलाइन लीक हुए हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
X पर शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर टिप्सटर रोलैंड क्वांड्ट ने पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लीक हुए केस की फोटो शेयर की हैं, जो आने वाले सैमसंग Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के डिजाइन के बारे में बताता है.
S25 S25 S25U silicon covers third party twitter.com/V9yajt8aFX
Roland Quandt rquandt November 4 2024
यह भी पढ़ें - इस देश में नहीं बिकेगा iPhone 16 और Google Pixel, सरकार का ये रूल पड़ा कंपनियों पर भारी
लीक हुए केस की तस्वीर से पता चलता है कि गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25 प्लस में मौजूदा मॉडल्स के जैसा डिजाइन हो सकता है. हालांकि, गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के डिजाइन में बदलाव हो सकता है. इस फोन के किनारे थोड़े गोल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें - कम कीमत में सबसे ज्यादा वैलिडिटी देते हैं Jio, Airtel और VI के ये प्लान्स, रिचार्ज करने से पहले जान लें
Samsung Galaxy S25 सीरीज में क्या कुछ हो सकता है खास
सैमसंग की आने वाली गैलेक्सी एस23 सीरीज में में क्वालकॉम का प्रोसेसर हो सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. इसके अलावा इसमें 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा, 50MP का 5x टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी हो सकता है. डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी हो सकती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.