Smartphone Parts: पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए भी स्मार्टफोन का यूज किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन को बनाने में कितने पार्ट्स का यूज किया जाता है और यह पार्ट्स कैसे काम करते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं. यह एक ऐसा डिवाइस है जो दिन का ज्यादा समय लोगों के पास रहता है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए भी स्मार्टफोन का यूज किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन को बनाने में कितने पार्ट्स का यूज किया जाता है और यह पार्ट्स कैसे काम करते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
स्मार्टफोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसमें सैकड़ों छोटे-छोटे पार्ट्स होते हैं. इन सभी पार्ट्स का मिलकर काम करना ही स्मार्टफोन को आपके लिए इतना उपयोगी बनाता है. जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आ रही है वैसे-वैसे स्मार्टफोन और ज्यादा यूजफुल होते जा रहे हैं. इसमें कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जो आपके काम को काफी आसान बनाते हैं. आइए आपको स्मार्टफोन के पार्ट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. हालांकि, स्मार्टफोन के पार्ट्स की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है, लेकिन हम आपको कुछ प्रमुख पार्ट्स के बारे में बताते हैं.
प्रोसेसर (Processor) - इसे स्मार्टफोन का दिमाग भी कहा जाता है। यह सभी कामों को कंट्रोल करता है.
रैम (RAM) - यह प्रोसेसर को तुरंत काम करने के लिए जरूरी डेटा को स्टोर करता है.
इंटरनल मेमोरी - इसमें आपके ऐप्स, फोटो, वीडियो आदि सेव होते हैं.
बैटरी - यह स्मार्टफोन को पावर देती है. इसकी वजह से आप स्मार्टफोन को यूज कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें - धड़ाम से गिरे Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के रेट, खरीदने के लिए लग गई लाइन, जल्दी करें बुक
डिस्प्ले - यह वह हिस्सा है जिस पर आप सब कुछ देखते हैं.
कैमरा - यह फोटो और वीडियो लेने के लिए काम आता है.
माइक्रोफोन - इसका यूज कॉल पर बात करते समय होता है. यह आपकी आवाज को दूसरों तक पहुंचाता है. साथ ही यह आवाज रिकॉर्ड करने के लिए भी यूज किया जाता है.
स्पीकर - यह आवाज सुनने के लिए यूज किया जाता है.
सेंसर - फोन में कई तरह के सेंसर होते हैं. जैसे कि एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप आदि.
सिम कार्ड स्लॉट - सिम कार्ड लगाने के लिए.
यह भी पढ़ें - Apple कैंसिल कर सकता है अपना स्मार्ट रिंग प्रोजेक्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
चार्जिंग पोर्ट - मोबाइल को चार्ज करने के लिए.
बटन - जैसे कि पावर बटन, वॉल्यूम बटन आदि.
मदरबोर्ड - यह सभी पार्ट्स को एक साथ कनेक्ट करता है.
अन्य छोटे पार्ट्स - इनके अलावा भी कई छोटे-छोटे पार्ट्स होते हैं जैसे कि एंटीना, वाइब्रेटर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि.