स्मार्टफोन के सेंसर से आप कई सीक्रेट काम कर सकते हैं जिनके बारे में कम ही यूजर्स को जानकारी होती है. सेंसर की मदद से फोन की बैटरी और डाटा बचाया जा सकता है
Trending Photos
नई दिल्ली: स्मार्टफोन के सेंसर से आप कई सीक्रेट काम कर सकते हैं जिनके बारे में कम ही यूजर्स को जानकारी होती है. सेंसर की मदद से फोन की बैटरी और डाटा बचाया जा सकता है. इसके लिए आपको फोन में एक छोटी ही एक 22KB की ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसका नाम Proximity Service है. इसको फोन में इन्स्टॉल करने के बाद आप फोन के सेंसर से कई काम कर सकते हैं.
गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसे 4.5 की रेटिंग दी गई है. ये ऐप 4 या इसके ऊपर के वर्जन पर काम करता है. फोन की स्क्रीन के ऊपर दो गोले बने होते हैं. वही फोन का सेंसर होता है.
ऐसे हो जाएगी एक्टिव
प्ले स्टोर से ये ऐप को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप ओपन पर टैप करते हैं. ये ऐप एक्टिव हो जाती है.
डाटा और बैटरी दोनों बेचेंगे
अब अगर आप यूट्यब पर सॉन्ग सुनते वक्त चाहते हैं कि सिर्फ ऑडियो सुनाई दे और वीडियो ऑफ हो जाए तो फोन के सेंसर पर हाथ रख दें. अब आपको सिर्फ ऑडियो ही सुनाई देगा. स्क्रीन ऑफ हो जाएगी. आप चाहे तो सेंसर पर कुछ कागज का टुकड़ा भी रख सकते हैं. इससे आपके फोन का डाटा और और बैटरी दोनों बचेंगे.
ऐप से अपने बंद होगी स्क्रीन
कई बार हम फोन पर बात करने के बाद फोन की स्क्रीन की ऑफ किए बिना पॉकेट में डाल लेते हैं. जिससे कोई भी ऐप ओपन हो जाती है और रन करने लगती है. इससे डाटा और बैटरी खत्म हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता. लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही फोन पॉकेट में डालेंगे तो फोन की स्क्रीन ऑफ हो जाएगी. क्योंकि इसमें जैसे ही सेंसर पर कुछ आता है तो स्क्रीन ऑफ हो जाती है.