Wall Dehumidifier: Moisture Control: दीवारों पर आने वाली सीलन अब आपको और ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी और ना ही आपके घर की रौनक को बिगाड़ पाएगी क्योंकि ये डिवाइस अब आपके लिए मार्केट में आ चुका है.
Trending Photos
Wall Moisture: बारिश का मौसम अब तकरीबन खत्म हो चुका है लेकिन बारिश की वजह से घरों में काफी नुकसान हो जाता है. दरअसल बारिश अगर ज्यादा हो जाए तो घरों में सीलन अंदर तक आ जाती है और दीवारों को बुरी तरह से खराब कर देती है. सीलन की वजह से आपके घर की दीवारों की रौनक चली जाती है और यह भद्दी नजर आती हैं. यहां तक की दीवारों में सीलन की वजह से घर में मौजूद लोगों को बीमारियों का खतरा भी रहता है. ऐसे में या तो सीलन को ठीक करवाने के लिए फिर से घर को पेंट करवाना पड़ता है या तो इसी में रहना पड़ता है. ऐसा करने से आपका खर्चा बढ़ सकता है लेकिन अगर आप कम खर्चे में सीलन से हमेशा के लिए निपटाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीलन का खात्मा कर देता है.
कौन सा है ये डिवाइस
जिस प्रोडक्ट के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम वॉल डीह्यूमिडिफायर है. ये सीलन भरी दीवारों से नमी को सोख लेता है और इसका नामो-निशान मिटा देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सस्ता है और आकार में छोटा है उसके बावजूद भी यह सीला सोखने के मामले में किसी अन्य डिवाइस से कहीं ज्यादा बेहतर है. इसकी कीमत जानेंगे तो आपको यकीनन झटका लगेगा क्योंकि ग्राहक सिर्फ ₹4000 की शुरुआती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में तो आज की तारीख में कूलर खरीदना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप नमी और सीलन से निजात पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
अगर आप मार्केट में वॉल डीह्यूमिडिफायर खरीदने जाते हैं तो ये कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसे आप अपने छोटे कमरे से लेकर हॉल और किचन के लिए भी खरीद सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने कमरे की वॉल पर भी फिक्स करवा सकते हैं. यह यंत्र बेहद ही दमदार है और उमस भरी गर्मी से निपटने के लिए भी ये आपके काम आ सकता है. अगर आपको किसी बड़े एरिया के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल करना है तो आपको साइज के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.