कॉल ड्रॉप से हैं परेशान? जानें कैसे होगा इस समस्या का समाधान
Advertisement
trendingNow12392545

कॉल ड्रॉप से हैं परेशान? जानें कैसे होगा इस समस्या का समाधान

Call Drop: कॉल ड्रॉप एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हम सभी ने कभी न कभी किया होगा. जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं और अचानक कॉल कट जाती है, तो इसे ही कॉल ड्रॉप कहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कॉल ड्रॉप क्यों होती है और इसे कैसे कम कर सकते हैं. 

कॉल ड्रॉप से हैं परेशान? जानें कैसे होगा इस समस्या का समाधान

How to Avoid Call Drop: कॉल ड्रॉप एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हम सभी ने कभी न कभी किया होगा. जब आप किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं और अचानक कॉल कट जाती है, तो इसे ही कॉल ड्रॉप कहते हैं. बार-बार कॉल ड्रॉप होने से किसी को भी परेशानी हो सकती है. लेकिन, कुछ टिप्स को अपनाकर आप कॉल ड्रॉप की प्रॉब्लम को कम कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कॉल ड्रॉप क्यों होती है और इसे कैसे कम कर सकते हैं. 

कॉल ड्रॉप क्यों होता है?
नेटवर्क सिग्नल कमजोर होना -
अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, तो कॉल ड्रॉप होने की संभावना बढ़ जा सकती है.
सिम कार्ड में समस्या - अगर आपका सिम कार्ड खराब हो गया है या फिर उसमें कोई दिक्कत है तो भी कॉल ड्रॉप हो सकती है.
फोन में कोई समस्या - अगर आपके फोन में कोई सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की समस्या है तो भी कॉल ड्रॉप हो सकती है.
एक साथ बहुत सारे लोग कॉल कर रहे हों - अगर किसी इलाके में बहुत सारे लोग एक साथ कॉल कर रहे हैं तो नेटवर्क ओवरलोड हो सकता है, जिससे कॉल ड्रॉप हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani का धोबी पछाड़, उतारा जियो का सबसे कम कीमत वाला 5G डेटा प्लान, दबाकर चलाइए नेट

कॉल ड्रॉप से कैसे बचें?
नेटवर्क सिग्नल को मजबूत करें -
आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को ऑटो से 4G या 3G पर सेट कर सकते हैं. 
सिम कार्ड को ठीक से लगाएं - सुनिश्चित करें कि आपका सिम कार्ड फोन में ठीक से लगा हुआ है.
सॉफ्टवेयर अपडेट करें - आप अपने फोन को रेगुलरली अपडेट करते रहें.
फोन को रीस्टार्ट करें - अगर आपको लगता है कि कॉल ड्रॉप होने की समस्या आपके फोन से संबंधित है तो आप अपने फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - देश का वो मार्केट जहां मिलता है हर एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फोन तो इतने सस्ते की कुछ कहने की नहीं

Trending news