WhatsApp पर आया धांसू फीचर, अब अपने आप तैयार हो जाएंगे नोट्स, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12401159

WhatsApp पर आया धांसू फीचर, अब अपने आप तैयार हो जाएंगे नोट्स, जानें कैसे

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप ने एक नया फीचर जोड़ा है जिससे आप वॉइस नोट्स को टेक्स्ट में बदल सकते हैं. यह फीचर हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है. यह फीचर यूजर्स के लिए काफी मजेदार और काम का साबित हो सकता है. 

WhatsApp पर आया धांसू फीचर, अब अपने आप तैयार हो जाएंगे नोट्स, जानें कैसे

WhatsApp Voice Note Tanscript Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप लंबे समय से इन-चैट वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा था, और अब आखिरकार यह फीचर आ गया है. WhatsApp ने एक नया फीचर जोड़ा है जिससे आप वॉइस नोट्स को टेक्स्ट में बदल सकते हैं. यह फीचर हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है. यह फीचर यूजर्स के लिए काफी मजेदार और काम का साबित हो सकता है. अब यूजर्स को वॉइस नोट को ट्रांसक्राइब करने के लिए किसी अलग ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. सब कुछ व्हाट्सएप के अंदर ही हो जाएगा और वो भी सिर्फ एक क्लिक से. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.
2. फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. 
3. यहां एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगी. 
4. इसके बाद आप सेटिंग्स में जाएं.
5. फिर चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. यहां आपको वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर को एक्टिवेट करने के लिए एक टॉगल बार मिलेगा. इस पर क्लिक कर दीजिए. 
7. इस फीचर को इनेबल करने के बाद जब कोई आपको वॉइस नोट भेजेगा, तो आपको ट्रांसक्राइब करने का ऑप्शन मिलेगा. 
8. इस पर क्लिक करते ही आपको वॉइस नोट का टेक्स्ट नीचे दिखाई देगा. 

यूजर्स का टाइम बचाएगा फीचर

यह फीचर वॉयस नोट में कही गई बातों को नोट करके यूजर्स का समय बचाएगा. यह फीचर भारतीयों के लिए और भी दिलचस्प है क्योंकि यह अन्य भाषाओं के अलावा हिंदी में भी वॉयस नोट को ट्रांसक्राइब कर सकती है. हालांकि, यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें - फोन में कितने तरह की डिस्प्ले होती है और कौन सा डिस्प्ले होगा आपके लिए बेस्ट? ऐसे करें डिसाइड

पूरी तरह से सुरक्षित

यह फीचर पूरी तरह से सुरक्षित है. WhatsApp आपके वॉइस नोट्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट करता है, जिससे केवल आप और वॉइस नोट भेजने वाला व्यक्ति ही इसे सुन सकता है. व्हाट्सएप भी आपके वॉइस नोट्स को नहीं सुन सकता. इसके अलावा व्हाट्सएप एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर अपनी पसंद की थीम चुन सकेंगे. अभी तक व्हाट्सएप का थीम आपके फोन के थीम के साथ ही बदलता था. लेकिन जल्द ही आप व्हाट्सएप के लिए अलग से थीम चुन सकेंगे. 

यह भी पढ़ें - UPI पेमेंट करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Trending news